एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानें भारत कौन से नंबर पर
नई दिल्लीPublished: Aug 27, 2023 10:02:59 am
ICC Men's ODI Team Rankings : एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर तीन पर है और ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर काबिज है।


अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानें भारत कौन से नंबर पर।
ICC Men's ODI Team Rankings : एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने यह मुकाम तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए हासिल किया है। वहीं, वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर तीन पर है और ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर काबिज है। इस बार का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। देखने वाली बात ये होगी कि वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में उलटफेर होता है या फिर पाकिस्तान की बादशाहत कायम रहती है।