scriptICC Mens ODI Team Rankings pakistan become number one odi team after beating afghanistan by 3 0 in odi series know team india position | एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानें भारत कौन से नंबर पर | Patrika News

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानें भारत कौन से नंबर पर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 27, 2023 10:02:59 am

Submitted by:

lokesh verma

ICC Men's ODI Team Rankings : एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्‍तानी टीम ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर तीन पर है और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर काबिज है।

icc-mens-odi-team-rankings-pakistan-become-number-one-odi-team-after-beating-afghanistan-by-3-0-in-odi-series-know-team-india-position.jpg
अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानें भारत कौन से नंबर पर।
ICC Men's ODI Team Rankings : एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्‍तानी टीम ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने यह मुकाम तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए हासिल किया है। वहीं, वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर तीन पर है और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर काबिज है। इस बार का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। देखने वाली बात ये होगी कि वर्ल्‍ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में उलटफेर होता है या फिर पाकिस्‍तान की बादशाहत कायम रहती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.