
बांग्लादेश एशिया कप 2025 से बाहर
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर-4 के बेहद अहम मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां 28 सितंबर को उसका सामना भारत से होगा। 136 का मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने बेहद साधारण बल्लेबाजी की। बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बना सकी। 30 रन बनाकर शमीम हुसैन टॉप स्कोरर रहे। सैफ हलन 18, नुरुल हसन 16 बनाकर आउट हुए। महेदी हसन ने 11 रन बनाए।
पाकिस्तान की जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज शाहीन अफरीदी रहे। अफरीदी ने पहले बल्ले और फिर गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए मुश्किल हालात से न सिर्फ पाकिस्तान को निकाला बल्कि जीत दिलाते हुए फाइनल का टिकट दिलाया। शाहीन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा हारिस रऊफ ने 3, सैम अयूब ने 2 और नवाज ने 1 विकेट लिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था। साहिबजादा फरहान 4, सैम अयूब 0, फखर जमान 13, कप्तान आगा 19 और हुसैन तलत 3 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने 49 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 23 गेंद पर 31, शाहीन अफरीदी ने 13 गेंद पर 19, पिछले मैच के हीरो मोहम्मद नवाज ने 15 गेंद पर 25 और फहीम अशरफ ने 9 गेंद पर 14 रन की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। महेदी हसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट निकाला। हार के साथ ही बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई। सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश श्रीलंका से जीती लेकिन भारत के बाद पाकिस्तान से भी उसे हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और पाकिस्तान को 49 के स्कोर पर 5 झटके दे दिए। यहां से उन्होंने कुछ मिस फील्डिंग की और थोड़ा प्रेसर भी कम किया, जिसका फायदा पाकिस्तान ने उठाया और जहां एक समय 100 रन के भीतर पाकिस्तान की टीम सिमटती हुई नजर आ रही थी, वहां 135 रन बना डाला। 136 रन का लक्ष्य इस पिच पर चेज करना आसान नहीं था और हुआ भा वही। बांग्लादेश 11 रन पीछे रह गई।
Published on:
26 Sept 2025 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
