8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की मेजबानी में खेला जाएगा आगामी एशिया कप, लेकिन रोहित-कोहली समेत ये भारतीय नहीं खेलेंगे, जानें वजह

एशिया कप 2025 का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जाएगा, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी आगामी एशिया कप नहीं खेल सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma Virat Kohli

सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

एशिया कप 2025 का आयोजन भारती की सरजमीं पर किया जाएगा। एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन भारत को एक बार फिर से सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 2024 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी में एशिया कप पर कब्‍जा जमाया था, लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के फैंस के लिए बुरी खबर है कि ये तीनों भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2025 नहीं खेल सकेंगे। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी वजह 2026 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है।

मीडिया राइट्स का बेस प्राइज 170 मिलियन यूएस डॉलर

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है। वहीं, 2027 के एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश करेगा। इसके बाद 2029 में पाकिस्तान मेजबान बनेगा। ये सभी टूर्नामेंट पुरुष कैटेगरी में खेले जाने हैं। इसके अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) वुमेंस एशिया कप और मेंस अंडर-19 एशिया कप समेत 5 अन्‍य टूर्नामेंट भी कराती है, जिनके मीडिया राइट्स का बेस प्राइज एसीसी ने 170 मिलियन यूएस डॉलर रखा है। इस पर अब अगले 8 साल के लिए बोली लगेगी।

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025

2025 में जब भारत की सरजमीं पर एशिया कप का आयोजन किया जाएगा तो उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा खेलते नजर नहीं आएंगे, क्‍योंकि ये तीनों भारतीय स्‍टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं और एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाना है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा का खुलासा: सूर्या के कैच नहीं, बल्कि ऋषभ पंत ने बनाया था भारत को T20 वर्ल्ड कप चैंपियन

साल के अंत में होगा एशिया कप

रिपोर्ट के अनुसार, भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 का आयोजन साल के अंत यानी दिसंबर में हो सकता है। इसके बाद फरवरी-मार्च में आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारियों को देखते हुए 2025 का एशिया कप काफी महत्‍वपूर्ण होगा।