28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ अफगानिस्‍तान की खराब शुरुआत, 9 के स्‍कोर पर दूसरा झटका

एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टी20 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। बारिश के चलते इस मैच के टॉस में काफी देरी हुई है। भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ind-vs-afg.jpg

एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को दिया बल्‍लेबाजी का न्‍योता।

एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टी20 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। बारिश के चलते इस मैच के टॉस में काफी देरी हुई है। भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमों की नजर गोल्‍ड मेडल पर होगी और हारने वाली टीम को सिल्‍वर मेडल से ही करना पड़ेगा। भारत के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। उसने महज 9 के स्‍कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं।


एशियन गेम्स 2023 के नियमानुसार अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो गया तो हाई रैंकिंग वाली टीम को विजयी बन जाएगी। रैंकिंग में टीम इंडिया अफगानिस्तान से कहीं आगे है, यदि मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है तो भारत गोल्‍ड जीत जाएगा और अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम स्‍कवॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिवम दुबे, साई किशोर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, और आकाशदीप।

एशियन गेम्स 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम स्‍कवॉड

सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, सैयद शिरजाद, निजात मसूद। जुबैद अकबरी, वफीउल्लाह तारखिल।