
एशियन गेम्स 2023 में कल टीम इंडिया उस धाकड़ टीम से भिड़ेगी, जिसने तोड़े युवराज-रोहित के वर्ल्ड रेकॉर्ड।
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम कल मंगलवार को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में युवा टीम इंडिया एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल नेपाल की टीम से भिड़ेगी। नेपाल वही टीम है जिसने एशियन गेम्स के एक मुकाबले में मंगोलिया के खिलाफ कई विश्व रेकॉर्ड बनाए थे। ऐसे भारत के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा। ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे। इस बड़े मुकाबले से पहले जानते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
एशियन गेम्स 2023 भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। अब भारतीय पुरुष टीम से भी फैंस को गोल्ड की उम्मीद है, लेकिन युवा भारतीय टीम के लिए नेपाल की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। क्योंकि उसके पास कुशल मल्ला और दिपेंद्र सिंह केरी जैसे तूफानी बल्लेबाज है, जिन्होंने हाल ही में अपने बल्ले कई विश्व कीर्तिमान बनाए हैं।
मल्ला और केरी ने बनाए थे ये रेकॉर्ड
एशियन गेम्स 2023 के ग्रुप मैच में नेपाल ने मंगोलिया के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी। उस मुकाबले में कुशल मल्ला ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाते हुए रोहित शर्मा समेत तीन दिग्गजों के रेकॉर्ड ध्वस्त किए थे। वहीं, दिपेंद्र सिंह केरी ने टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 9 गेंदो पर सबसे तेज हॉफ सेंचुरी जड़ते हुए युवराज सिंह का 16 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा था।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
Published on:
02 Oct 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
