1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी यादगार विदाई, आखिरी टेस्‍ट में पाक को रौंदकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप

Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीतते हुए क्‍लीन स्‍वीप किया है।

2 min read
Google source verification
aus_vs_pak.jpg

Australia vs Pakistan 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए क्‍लीन स्‍वीप किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने इससे पहले सीरीज के दो मुकाबले भी अपने नाम किए थे। पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 115 रनों पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में 14 रनों की बढ़त के साथ पाकिस्‍तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 130 रनों का आसान सा लक्ष्‍य रखा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इस टार्गेट को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपने करियर का आखिरी टेस्‍ट खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं मार्नस लाबुशाने 62 रन बनाकर नाबाद रहे।


ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी

पाकिस्‍तान के 130 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका 0 के स्‍कोर पर लगा। जब उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले साजिद खान की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद डेविड वॉर्नर का साथ देने मार्नस लाबुशेन आए। दोनों के बीच 119 रन की साझेदारी हुई। ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वॉर्नर अपने आखिरी टेस्ट में 57 रन पर साजिद खान का शिकार बने।

पाकिस्‍तान की दूसरी पारी

इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में काफी निराश किया। सईम अयूब ने 33, मोहम्मद रिजवान ने 28, बाबर आजम ने 23 रन और आमिर जमाल 18 रन को छोड़ अन्‍य कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं, 4 बल्‍लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पहली पारी में 14 रनों की बढ़त के साथ पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 130 रन का मामूली लक्ष्‍य रखा।

पाकिस्‍तान की पहली पारी

मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। पाकिस्‍तान ने मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और आमिर जमाल की हॉफ सेंचुरी की बदौलत स्‍कोर बोर्ड पर 313 रन टांगे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने एक बार फिर पांच विकेट हॉल किया था। ये इस टेस्ट सीरीज में उनका लगातार तीसरा पंजा था। इससे पहले एमसीजी टेस्‍ट में उन्‍होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट चटकाए थे।

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी

पाकिस्तान के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी 299 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी में मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के बल्‍ले से अर्धशतक आए। पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने सीरीज का अपना तीसरा 5 विकेट हॉल करते हुए 6 ऑस्ट्रेलियान बल्लेबाजों को आउट किया था।

यह भी पढ़ें : भारत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिलेंगी फाइव स्टार सुविधाएं, फिर भी साथ लाएगी अपना शेफ