AUS vs SA, WTC Final 2025: कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल ((WTC Final 2025) में बुधवार को पहले दिन तीसरे सत्र में पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया। कगिसो रबाडा ने 51 रन पर पांच विकेट और यानसन ने 49 रन पर तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में कगिसो रबाडा ने पांच विकेट झटक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में अब दोनों के नाम 156-156 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस तरह कगिसो रबाडा यदि दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के एक भी खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में सफल रहते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे।
वैसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स पर नजर डालें तो नाथन लियोन* 210 विकेट के साथ शीर्ष पर है, जबकि इसके बाद क्रमशः पैट कमिंस* (200 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (195 विकेट), मिचेल स्टार्क* (173 विकेट), जसप्रीत बुमराह (156 विकेट) और कगिसो रबाडा* (156 विकेट) हैं।
Published on:
11 Jun 2025 10:38 pm