AUS vs SA, WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन स्थित लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी बढ़त बनाकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि जब लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) फाइनल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उन्होंने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा और काली बांह की पट्टी बांधी।
दरअसल, गुरुवार की दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ समय बाद एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। एयर इंडिया के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस विमान हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ही जीवित बच सका। विमान के मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 265 हो गया।
एयर लाइन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान में 230 लोग सवार थे, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पूर्तगाली और एक कनाडियन नागरिक थे। विमान में सवार 12 अन्य लोग चालक दल के सदस्य थे।
लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को आगे बढ़ाने मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन मैदान पर उतरे, जबकि कागिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी की शुरुआती जिम्मेदारी संभाली।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने WTC खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान पर उतरी है, जिसे उसने 2023 में फाइनल में भारत को हराकर जीता था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद से अपना पहला ICC खिताब जीतने की कोशिश में है।
Updated on:
13 Jun 2025 04:16 pm
Published on:
13 Jun 2025 04:15 pm