
AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 17 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया है कि डेविड वॉर्नर की जगह कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है, जो चार नंबर पर खेलने उतरेंगे। वहीं, टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ को अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली बार ओपनिंग करते नजर आएंगे। आइये इस टेस्ट से पहले जानते हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन में किस-किसको शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने बताया कि इस अहम टेस्ट में 3 खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू करेंगे। टेस्ट डेब्यू करने वाले ये खिलाड़ी कैवम हॉज, शामर जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स हैं। ऑस्ट्रेलियन टीम की बात करें तो गेंदबाजी और भी मजबूत हो गई है, क्योंकि इसमें कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श भी तेज गेंदबाज हैं। वहीं टीम में एकमात्र स्पिनर नाथन लियोन हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर होने पर पहली बार छलका श्रेयस अय्यर का दर्द, जानें क्या कहा
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक एथनेज, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डासिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शामर जोसेफ और केमार रोच।
यह भी पढ़ें : युवराज सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर! यूवी ने खुद बताया फिल्म का प्लान
Published on:
16 Jan 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
