
Steve Smith Returns: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ वापस आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल के दौरान स्मिथ की उंगली में फील्डिंग करते समय चोट लगने से कम्पाउंड डिस्लोकेशन हो गया था। रिकवरी के चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से चूक गए थे। दूसरे टेस्ट में भी वह अपने फेवरेट नंबर-4 खेलते नजर आएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की कि स्मिथ स्लिप में फील्डिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुभवी खिलाड़ी को स्पिनरों के लिए वहां रखा जा सकता है। कमिंस ने कहा कि आप उसे थोड़ा और दौड़ते हुए देख सकते हैं। शायद मिड-ऑफ और फाइन लेग में कुछ बदलाव हो, लेकिन हम देखेंगे कि अगर वह फाइन लेग पर कुछ दिन टिक पाते हैं तो मुझे लगता है कि वह बहुत जल्दी सर्कल में आने के लिए बेताब हों।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं किया है। स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस उनके मुख्य तेज गेंदबाज हैं, जबकि ब्यू वेबस्टर चौथे नंबर पर हैं। नाथन लियोन प्लेइंग इलेवन में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं।
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नैथन लायन, जोश हेजलवुड।
Published on:
03 Jul 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
