31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने वॉर्नर पर जताया भरोसा, कहा- अगले मैच में जरूर रन बनाएगा ये खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर ( David Warner ) पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 10 रन बनाए थे। वहीं स्टीव स्मिथ ( Steve Smith ) ने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Smith And Warner

लंदन। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 251 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेविड वॉर्नर का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने ये विश्वास जताया है कि वॉर्नर इस मैच में जरूर रन बनाएंगे।

पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे वॉर्नर

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फेल रहे थे। एक साल के अंतरराष्ट्रीय बैन के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर रहे वॉर्नर पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे।

इंग्लैंड से छिन सकता है वर्ल्ड चैंपियन का खिताब, ओवरथ्रो विवाद में आया नया मोड़

वॉर्नर को लेकर क्या बोले लैंगर

वॉर्नर को लेकर लैंगर ने कहा है, ''मुझे यह पसंद है जब महान खिलाड़ी इसे मिस करते हैं। इसका मतलब है कि आंकड़ों के रूप से वे शायद जल्द ही इसमें सुधार करेंगे इसलिए उम्मीद है कि इस टेस्ट में ऐसा होगा।"

2028 के ओलम्पिक खेलों में शामिल किया जा सकता है क्रिकेट

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़े थे। स्मिथ ने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी 142 रन की पारी खेली थी।