
लंदन। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 251 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेविड वॉर्नर का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने ये विश्वास जताया है कि वॉर्नर इस मैच में जरूर रन बनाएंगे।
पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे वॉर्नर
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फेल रहे थे। एक साल के अंतरराष्ट्रीय बैन के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर रहे वॉर्नर पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे।
वॉर्नर को लेकर क्या बोले लैंगर
वॉर्नर को लेकर लैंगर ने कहा है, ''मुझे यह पसंद है जब महान खिलाड़ी इसे मिस करते हैं। इसका मतलब है कि आंकड़ों के रूप से वे शायद जल्द ही इसमें सुधार करेंगे इसलिए उम्मीद है कि इस टेस्ट में ऐसा होगा।"
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़े थे। स्मिथ ने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी 142 रन की पारी खेली थी।
Updated on:
13 Aug 2019 01:33 pm
Published on:
13 Aug 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
