
WTC Final 2025 (Photo Credit - IANS)
WTC Final 2025: एडेन मार्करम की ओर से दूसरी पारी में लगाए गए शानदार शतक (136) और कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्द्धशतक (66) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 15 साल में अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हार गया है।
दक्षिण अफ्रीका पुरुष टी-20 विश्व कप 2010 में इंग्लैंड के बाद पहली टीम है, जिसने दबाव भरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और ऐसा करने वाली कुल मिलाकर चौथी टीम बन गई। वेस्टइंडीज और श्रीलंका यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली दो टीमें थीं, जिन्होंने क्रमशः 1975 विश्व कप और 1996 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने 14 आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में से केवल चार में हार का सामना किया है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने 1998 के नॉकआउट ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती, जिससे 27 साल का खिताबी सूखा खत्म हुआ।
वेस्टइंडीज से 17 रन से हार - प्रूडेंशियल विश्व कप 1975 - लॉर्ड्स
इंग्लैंड को 7 रन से हराया - रिलायंस विश्व कप 1987 - ईडन गार्डन्स
श्रीलंका से 7 विकेट से हार - विल्स विश्व कप 1996 - लाहौर
पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया - आईसीसी विश्व कप 1999 - लॉर्ड्स
भारत को 125 रनों से हराया - आईसीसी विश्व कप 2003 - जोहान्सबर्ग
वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 - ब्रेबोर्न
श्रीलंका को 53 रनों से हराया - आईसीसी विश्व कप 2007 - ब्रिजटाउन
न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 - सेंचुरियन
इंग्लैंड से 7 विकेट से हारा - आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2010- ब्रिजटाउन
न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया - आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 - मेलबर्न
न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया - आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप - दुबई
भारत को 209 रनों से हराया - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 - द ओवल
भारत को 6 विकेट से हराया - ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 - अहमदाबाद
दक्षिण अफ्रीका से 5 विकेट से हार - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 - लॉर्ड्स
Updated on:
09 Oct 2025 10:43 am
Published on:
14 Jun 2025 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
