
बेन स्टोक्स ने उस्मान ख्वाजा के सामने खड़ी की फील्डर्स की दीवार तो गेंदबाज ने की गालियों की बौछार।
Ashes Series 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को तीसरे दिन लंच से पहले 386 रन पर समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरुआत में ही दो झटके लगे। तीसरे दिन बारिश ने भी मैच में खलल डाली। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए। इस तरह अब इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 35 रन की बढ़त है। तीसरे दिन मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। बेन स्टोक्स ने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे उस्मान ख्वाजा के सामने फील्डर्स की दीवार खड़ी कर दी और ओली रॉबिन्सन ने उनकी गिल्लियां उड़ाते हुए उन पर गालियों की बौछार कर दी।
दरअसल, तीसरे दिन लंच से पहले उस्मान ख्वाजा 141 रन पर खेलते हुए तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ख्वाजा के सामने छह फील्डर्स की दीवार खड़ी कर दी। बेन स्टोक्स चाहते थे कि ख्वाजा को स्क्वायर ऑफ द विकेट खेलें और उनका प्लान काम कर गया। ख्वाजा ने ऑफ-साइड पर ड्राइव करने के लिए जगह बनाई और वह खुद को यॉर्कर करवा बैठे। इस तरह ओली रॉबिन्सन की एक सटीक गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी।
रॉबिन्सन ने की गालियों को बौछार
ओली रॉबिन्सन ने ख्वाजा को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की बड़ी पारी को रोका। ख्वाजा का विकेट लेते ही तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन काफी उत्तेजित हो गए और उन्होंने ख्वाजा पर गालियों की बौछार कर दी। इस तरह रॉबिन्सन ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ख्वाजा को पवेलियन भेजा। राबिन्सन बादम में यह कहते भी नजर आए कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है।
यह भी पढ़ें : कोहली की संपत्ति जानकर लगेगा झटका, एक पोस्ट के लिए भी लेते हैं इतने करोड़
एक नजर मैच पर
इंग्लैंड ने पहली पारी 393 रन पर घोषित की थी, जिसमें जो रूट के बल्ले से शानदार शतक आया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए, जिसमें उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अब इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं और उसके पास अब 35 रन की मामूली बढ़त है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए 7 साल से टेस्ट डेब्यू करने को तरस रहा ये स्टार खिलाड़ी, अब छलका दर्द
Published on:
19 Jun 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
