7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहली, रहाणे के विकेट ने आस्ट्रेलिया को एडवांटेज दे दिया : पुजारा

-पुजारा ने आशा जताई कि पुछल्ले बल्लेबाज दूसरे दिन अच्छा करेंगे और टीम को 275-350 रन तक का स्कोर देने में सफल होंगे।-पुजारा ने 43 रनों की पारी के लिए 160 गेंदों का सामना किया। -पुजारा ने कहा, हम विकेट बचाए रखना चाहते थे। भारत ने शुरुआत के दो सत्रों में काफी धीमी बैटिंग की।  

2 min read
Google source verification
virat_kohli.jpg

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने गुरुवार को स्वीकार किया कि बहुत कम अंतराल में तीन विकेट गिरने से पहले डे-नाइट टेस्ट (First Day Night Test Match) के पहले दिन का खेल खत्म होने के साथ आस्ट्रेलिया (Australia) को एडवांटेज मिल गया। पुजारा ने हालांकि कहा कि भारत अभी भी मैच में अच्छी स्थिति में है।

बड़ी खुशखबरी! Yuvraj Singh सिंह फिर लगाएंगे चौके और छक्के, इस टीम से करेंगे वापसी

पुजारा (Pujara) ने आशा जताई कि पुछल्ले बल्लेबाज दूसरे दिन अच्छा करेंगे और टीम को 275-350 रन तक का स्कोर देने में सफल होंगे क्योंकि इस विकेट पर आस्ट्रेलिया को दबाव में लाने के लिए अच्छा योग होगा। भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए समय तीन विकेट पर 188 रनों पर था लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण उसने दिन की समाप्ति 6 विकेट पर 233 रनों पर की।

Video: मैदान पर कप्तान को आया गुस्सा तो साथी खिलाड़ी को की थप्पड़ मारने की कोशिश, जाने फिर क्या हुआ

कोहली (74) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की अहम साझेदारी करने वाले पुजारा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, शुरुआत में कुछ विकेट गंवाने के बावजूद हम अच्छी स्थिति में थे। कोहली और रहाणे शानदार खेल रहे थे। मैं अभी भी मानता हूं कि अश्विन और साहा टीम को अच्छा स्कोर दे सकते हैं और अगर हम इस विकेट पर 275-350 रन तक का स्कोर पाने में सफल होंगे तो आस्ट्रेलिया को दबाव में लाने के लिए अच्छा योग होगा।

फिंच ने अपनी टीम के साथियों को दी सलाह, कोहली को परेशान ना करें

भारत के लिए पहली पारी में 43 रनों की पारी खेलने वाले पुजारा ने कहा, एक समय हम डॉमिनेटेड स्थान पर थे लेकिन रहाणे और कोहली का विकेट गंवाने के बाद हमने आस्ट्रेलिया को एक तरह का एडवांटेज दे दिया। मैं अभी भी मानता हूं कि मैच में हमारी स्थिति अच्छी है।

पुलिस ने जब्त की Virat Kohli की Audi कार, वजह हैरान कर देगी आपको

पुजारा ने 43 रनों की पारी के लिए 160 गेंदों का सामना किया। अपनी धीमी बैटिंग के बारे में पूछे जाने पर पुजारा ने कहा, हम विकेट बचाए रखना चाहते थे। भारत ने शुरुआत के दो सत्रों में काफी धीमी बैटिंग की। भारत ने 55 ओवरों में तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। तीसरे सत्र में हालांकि तेजी से रन बने।