बड़ी खुशखबरी! Yuvraj Singh सिंह फिर लगाएंगे चौके और छक्के, इस टीम से करेंगे वापसी
-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वापसी करेंगे भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह।
-वर्ल्ड कप 2011 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
-युवराज और क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि लोग उन्हें दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर खेलते देखेंगे।
नई दिल्ली। भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों ने जीत दिलायी है। वर्ल्ड कप 2011 (World Cup 2011) में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज (Yuvraj Singh) ने पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब युवराज और क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि लोग उन्हें दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर खेलते देखेंगे।
Video: मैदान पर कप्तान को आया गुस्सा तो साथी खिलाड़ी को की थप्पड़ मारने की कोशिश, जाने फिर क्या हुआ
पंजाब की ओर से खेलेंगे युवी
पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली (Secretary Puneet Bali) ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवरज सिंह अब अपने प्रदेश की और से खेलेंगे। इसके लिए वह तैयार भी हो गए हैं। अगले महीने होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 (Syed Mustafa Ali Trophy) टूर्नामेंट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
फिंच ने अपनी टीम के साथियों को दी सलाह, कोहली को परेशान ना करें
कनाडा में खेल चुके हैं ग्लोबल टी20
बीसीसीआई राष्ट्री टी20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (Syed Mustafa Ali Trophy) का आयोजन 10 जनवरी से करने की सोच रहा है। यहां तक कि आयोजन स्थलों की भी घोषणा की जा चुकी हैं। टूर्नामेंट जैव सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा और टीमें अपने-अपने बेस पर 2 जनवरी से इकट्ठा हो जाएंगी। युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहले कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भाग लिया था।
पुलिस ने जब्त की Virat Kohli की Audi कार, वजह हैरान कर देगी आपको
युवी का क्रिकेट कॅरियर
बता दें कि युवराज (Yuvraj Singh) ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेले हैं। 39 वर्षीय युवी फिलहाल मोहाली में पीसीए स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी शेयर किया है।
पंजाब के संभावित खिलाड़ी
मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलील अरोड़ा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करण कालिया, राहुल शर्मा, कृशन अलांग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरूष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकांडे, बलतेज सिंह , सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजीत गर्ग, कुंवर पाठक।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi