
Will Pucovski Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विल पुकोवस्की का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है। साल 2021 में उन्होंने भारत के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आगाज किया था। 2 पारियों में 62 के हाई स्कोर के साथ 72 रन बनाए थे। बताया जा रहा है कि पुकोवस्की ने मेडिकल समस्या की वजह से क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है। एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के रिपोर्टन ने बताया कि 26 वर्षीय खिलाड़ी मेडिकल स्पेशलिस्ट के एक पैनल की सिफारिश के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है।
पुकोवस्की को सिर में कई चोटें लगी हैं, जिसमें मार्च में उन्हें लगी हालिया चोट ज्यादा गंभीर साबित हुई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स के पैनल ने तीन महीने पहले पुकोवस्की को रिटायर होने की सलाह दी थी और अब क्रिकेट विक्टोरिया और उनकी टीम को कॉन्ट्रैक्ट के तहत इसकी घोषणा करना बाकी है। ये भी बताया जा रहा है कि केवल चोट लगने से ही पुकोवस्की की हार नहीं हुई है। 2022 में मेडिकल पैनल ने पुकोवस्की की सिर की चोट का तनाव का प्रकार बताया था।
इस युवा बल्लेबाज ने नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर अपने 21वें जन्मदिन से पहले जनवरी 2019 की टेस्ट टीम में शामिल में जगह बनाई थी और फिर उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ़ खेला। 2021 में खेले गए सिडनी टेस्ट में वह नवदीप सैनी की गेंद पर चोटिल हो गए थे और उस मैच के बाद वह कभी अंतरराष्ट्रीय पिच पर वापस नहीं आ सके। पुकोवस्की ने डेविड वार्नर के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 62 और 10 रन बनाए, लेकिन मैच के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें लगभग छह महीने तक खेलना पड़ा।
Published on:
29 Aug 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
