31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिकॉर्डः जयसूर्या-राणातुंगा भी जो न कर सके अविष्का फर्नांडो ने वो 21 की उम्र में ही कर दिखाया

Avishka Fernando ने 21 साल 87 दिन की उम्र में जमाई WC सेंचुरी। श्रीलंका की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 01, 2019

Avishka Fernando

चेस्टर ली स्ट्रीट। इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में श्रीलंका के युवा खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो ने बड़ा धमाका किया है।

अविष्का श्रीलंकन क्रिकेट इतिहास (वर्ल्ड कप) में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अविष्का ने केवल 21 साल और 87 दिन की उम्र में ही यह कारनामा अंजाम देकर अपना नाम वर्ल्ड कप की रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया।

India vs England मैच में हार के बोझ तले दब गए विराट-रोहित के रिकॉर्ड्स

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अविष्का ने 104 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अविष्का फर्नांडो ( Avishka Fernando ) ने 103 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 9 चौके और 2 सिक्स भी जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट रहा 100.97 का।

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहली बार 1996 में क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस टीम ने एक से एक कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट को दिए जिन्होंने सालों तक अपना सिक्का चलाया। अर्जुन राणातुंगा लेकर सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा भी इतनी कम उम्र में यह कारनामा नहीं कर सके थे।

श्रीलंका की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले खिलाड़ीः

































खिलाड़ीउम्रखिलाफस्थानसाल
अविष्का फर्नांडो21 साल, 87 दिनवेस्टइंडीजचेस्टर ली स्ट्रीट2019
लाहिरू थिरिमाने25 साल, 204 दिनइंग्लैंडवेलिंग्टन2015
उपुल थरंगा26 साल, 36 दिनजिम्बाब्वेपल्लेकल2011

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाद वनडे में Team India का रिकॉर्ड सबसे खराब, देखें रोचक आंकड़े..