6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप के बीच पीसीबी चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा घमासान

पाकिस्तान क्रिकेट में मैदान के बाहर भी खींचतान शुरू हो गई है। पीसीबी चीफ जका अशरफ ने एक टीवी शो के दौरान बाबर आजम का व्हाट्सऐप मैसेज लीक कर दिया। इस मामले को लेकर अब विवाद बढ़ता नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
babar-azam-zaka-ashraf.jpg

वर्ल्ड कप के बीच पीसीबी चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा घमासान।

पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 से बाहर होने की कगार पर है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट में मैदान के बाहर भी खींचतान शुरू हो गई है। ताजा मामला पाकिस्‍तान टीम के कप्तान बाबर आजम और पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ से जुड़ा है। पीसीबी चीफ जका अशरफ ने एक टीवी शो के दौरान बाबर आजम का व्हाट्सऐप मैसेज लीक कर दिया। जका ने ऐसा पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के कुछ आरोपों का जवाब देने के लिए किया। इसको लेकर अब पाकिस्‍तान क्रिकेट में बवाल मचता नजर आ रहा है। फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि जका को बाबर आजम ने लाइव शो में अपने प्राइवेट मैसेज शेयर करने की अनुमति दी थी या नहीं। अगर बाबर की अनुमति बगैर ऐसा किया गया तो ये गोपनीयता के उल्लंघन का बड़ा मामला है।


दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने हाल ही में आरोप लगाए थे कि कप्‍तान बाबर आजम ने जका अशरफ को फोन और मैसेज किए थे, लेकिन पीसीबी चीफ ने कोई जवाब नहीं दिया। लतीफ के इन आरोपों को लेकर पीसीबी चीफ ने पाकिस्तान के लोकल न्यूज चैनल पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने लतीफ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बाबर आजम ने उनसे सीधी बात नहीं की।

जका अशरफ ने दी अपनी सफाई

जका अशरफ ने कहा कि लतीफ कहते हैं कि मैंने बाबर आजम का फोन नहीं उठाया, लेकिन हकीकत में उन्‍हें फोन ही नहीं किया गया। वैसे कप्तान टीम डायरेक्टर या पीसीबी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से बात करते हैं, ऐसे में बाबर आजम उन्हें क्यों फोन करेंगे? इसके बाद पीसीबी चीफ ने इस शो के दौरान बाबर आजम के प्राइवेट व्हाट्सऐप मैसेज भी शेयर कर दिए। ये बातचीत बाबर और पीसीबी के सीओओ सलमान नसीर के बीच थी।

ये बातचीत हुई लीक

जका अशरफ ने शो के दौरान जो मैसेज लीक किए उसमें नसीर बाबर से पूछ रहे हैं... टीवी और सोशल मीडिया पर चल रहा है कि आपने जका अशरफ को फोन किया था। इसका बाबर ने कोई जवाब नहीं दिया। नसीर ने बाबर से फिर पूछा कि क्या आपने वाकई में पीसीबी चीफ को फोन किया था? इस पर बाबर ने नहीं में जवाब दिया था।

यह भी पढ़ें :भारत को सबसे पहले मिला सेमीफाइनल का टिकट, जानें प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल


जांच की मांग

बाबर के प्राइवेट मैसेज इस तरह लाइव शो में दिखाने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर अली बेहद नाराज हो गए है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि क्‍या बाबर को ये पता था कि उनके प्राइवेट मैसेज लाइव शो में दिखाए जा रहे हैं? क्‍या पीसीबी प्रमुख ने इसकी अनुमति ली थी? इस शो के एंकर वसीम बादामी ने भी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए माना कि बाबर आजम के मैसेज लीक नहीं करने चाहिए थे।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका को तीसरा झटका, इन फॉर्म तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा भी चोट के चलते हुए बाहर


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग