8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे बाबर आज़म, इमरान खान ने की भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्सर विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना चर्चा का विषय बन रही है।

2 min read
Google source verification
,

Babar Azam will leave Virat Kohli behind, Imran Khan predicts

टीम इंडिया इस साल के अंत में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्सर विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना चर्चा का विषय बन रही है। क्रिकेट वर्ल्ड में इस पर लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 2023 विश्व कप से पहले बाबर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साल 1992 में पाकिस्तान को वनडे विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली और मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को लेकर भविष्यवाणी की है। इमरान खान का कहना है कि बाबर आज़म के पास इतनी क्षमता है कि वह भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं।

क्या बोले इमरान ?

इमरान ने कहा कि ‘मैंने पिछले कुछ समय से क्रिकेट को फॉलो नहीं कर पाया हूं, लेकिन मेरा मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम एक ही क्लास के खिलाड़ी हैं। मैंने जो देखा है उसके आधार पर बाबर आजम विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। मैंने जो देखा है, वह उतना ही अच्छा है।’

दोनों का क्रिकेट करियर

विराट कोहली ने 2008 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जबकि बाबर आज़म ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। विराट कोहली अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 498 मैच खेल चुके हैं। वहीं बाबर आज़म ने 251 मैच खेले हैं। कोहली ने कुल 557 पारियों में 53.44 की औसत से 25385 रन जड़े हैं, जबकि बाबर आज़म ने 281 पारियों में 49.87 की औसत से 12270 बनाए हैं। कोहली के बल्ले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक निकल चुके हैं। जबकि बाबर आज़म ने 30 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- Special Olympics: विशेष ओलंपिक खेलों के लिए एथलीटों सहित भारतीय दल बर्लिन के लिए रवाना


भारत पिछले दस वर्षों में ICC ट्रॉफी नहीं जीत सका है। विश्व कप ट्रॉफी के लिए मैदान पर अपनी पसंदीदा टीम को भिड़ते देखने के लिए प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं। एक बार फिर भारत की नजर पाकिस्तान के खिलाफ होगी, जो सबसे रोमांचक मुकाबला होगा। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जिसमें 100,000 दर्शकों की क्षमता है, एकदिवसीय विश्व कप में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 2023 वनडे विश्व कप से पहले बाबर आजम के लिए जो भविष्यवाणी की है, इसका क्या नतीजा निकलता है ये वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें- WTC फ़ाइनल हारने के बाद वाइफ रितिका और बेटी समायरा के साथ वेकेशन पर रोहित शर्मा, फोटो वायरल


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग