31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Team India वनडे और टी-20 सीरीज के लिए करेगी बांग्लादेश का दौरा, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

India Tour of Bangladesh 2025: टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rohit Sharma and Virat Kohli

विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)

India Tour of Bangladesh 2025: भारतीय क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के शेड्यूल का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से किया गया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबले मीरपुर और चटगांव में होंगे, जोकि 17 से 31 अगस्त तक खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- एडम जंपा के IPL 2025 से बाहर होते ही Sunrisers Hyderabad की टीम में रविचंद्रन की एंट्री

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहले दो मुकाबले मीरपुर में क्रमशः 17 अगस्त और 20 अगस्त को खेले जाएंगे, जबकि तीसरा मैच 23 अगस्त को चटगांव में होगा। वहीं टी-20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटगांव और दूसरा मैच 29 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मैच 31 अगस्त को मीरपुर में ही होगा।

बता दें कि यह पहला अवसर है जब बांग्लादेश घरेलू मैदान पर भारत से द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामउद्दीन चौधरी ने दोनों टीमों की सीरीज को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे शानदार इवेंट है। भारत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेंचमार्क स्थापित किया है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक इस सीरीज का आनंद उठाने को उत्सुक होंगे।

यह भी पढ़ें- CSK Playoff Scenario: LSG के खिलाफ धमाकेदार जीत से सीएसके को कितना फायदा? जानें प्‍लेऑफ में पहुंचने का पूरा गणित