Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK Playoff Scenario: LSG के खिलाफ धमाकेदार जीत से सीएसके को कितना फायदा? जानें प्‍लेऑफ में पहुंचने का पूरा गणित

CSK Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में जीत से आगाज करने वाली सीएसके ने लगातार पांच मैच हारने के बाद एक बार फिर शानदार वापसी की हैै। अब सवाल ये है कि क्‍या वह अभी भी प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती है। अगर कर सकती है तो उसके पीछे के क्‍या समीकरण हैं? आइये जानें-

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 15, 2025

CSK Playoff Scenario

CSK Playoff Scenario in IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए जो कुछ भी गलत हो सकता था, वह हो गया है। चोट के कारण नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं। पहले छह मैचों में टीम का बल्लेबाजी फॉर्म दयनीय रही, जिसमें स्टैंड-इन कप्तान एमएस धोनी भी शामिल रहे। नतीजतन, सीएसके आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर जा पहुंची और टूर्नामेंट की सबसे खराब टीम दिखने लगी। जहां खिलाड़ियों में मैच जीतने जज्‍बा भी नजर नहीं आया। संघर्षों से जूझने के बाद अब टीम ने दूसरी जीत का स्‍वाद चखा है। इस जीत के साथ ही पांच बार की चैंपियन ने दिखा दिया है कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और वह भी प्‍लेऑफ की दौड़ में शामिल है।

...तो प्‍लेऑफ का टिकट पक्‍का

सीएसके लिए सबसे आसान तरीकों में से एक ये होगा कि वह अगले सातों मैच जीत जाए। ऐसा करते ही वह आईपीएल प्लेऑफ में जगह पक्‍की कर लेगी। हालांकि चेन्नई की टीम ने कभी भी लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं। अगर ऐसा हुआ तो कुल 9 जीत के साथ उसके 18 अंक हो जाएंगे। अगर वह सात में से छह मैच भी जीतती है तो भी उसका 16 अंको के साथ प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

16 अंक प्‍लेऑफ के लिए काफी

बता दें कि जब से 2022 में आईपीएल में 10 टीम का फ़ॉर्मेट शुरू किया गया है। हर बार 8 ओवरऑल जीत या 16 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वॉलिफ़ाई कर जाती है। अब यहां से चेन्नई सुपर किंग्स को दो मैचों में हार उसका प्‍लेऑफ का सफर मुश्किल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : MS Dhoni ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने माही

14 अंक के साथ क्‍वालीफाई करना मुश्किल

अगर लीग मैचों में सीएसके दो और मैच हार जाए तो उसके अंत में कुल 14 अंक होंगे। ऐसे में कुछ अन्य टीमों के साथ उसकी सीधी टक्‍कर होगी। 14 अंक के बाद नेट रन रेट पर निर्भर करेगा और इस मामले में सीएसके अभी सबसे पीछे है। पिछले सीजन में सीएसके को इसका सामना करना पड़ा था, जब वह आरसीबी के समान अंकों के चलते नेट रन रेट कम होने पर पांचवें स्थान पर रही थी।