
MS Dhoni Record: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए हारे हुए मैच में अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जिताया है। सीएसके की ये सीजन की दूसरी जीत है। धोनी को इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने आईपीएल में 6 साल बाद ये अवार्ड जीता है और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। माही आईपीएल के इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। हालांकि जब उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया तो वह खुद भी हैरान रह गए।
एमएस धोनी ने इस मामले में प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रवीण ने 43 साल 60 दिन की उम्र में ये खिताब जीता था। वहीं, धोनी ने 43 साल 281 दिन की उम्र में इतिहास रचा है। बता दें कि ये आईपीएल में उनका 18वां प्लेयर ऑफ द मैच खिताब है। आईपीएल में सबसे पहला ये अवॉर्ड उन्होंने 2008 में महकज 25 साल की उम्र में जीता था। इसके बाद आखिरी आखिरी बार 2019 में उन्होंने ये खिताब जीता था।
मैच के बाद धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने के बाद कहा कि मैं सोच रहा था कि वे मुझे ये पुरस्कार क्यों दे रहे हैं? वहीं, धोनी ने मैच को लेकर कहा कि मैच जीतना अच्छा है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से पहले मैच किसी भी कारण से हमारे पक्ष में नहीं गए। हमारी जीत अच्छी है। इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है।
उन्होंने आगे कहा कि ये एक कठिन मैच था। अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह संयोजन हो या परिस्थितियां हम गेंद से संघर्ष कर रहे थे। फिर हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में वह शुरुआत नहीं कर पाए जो हम चाहते थे। हम गलत समय पर विकेट खोते रहते हैं। इसका एक कारण चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा होना है। जब हम घर से बाहर खेले हैं तो बल्लेबाजी इकाई ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेटों पर खेलने की ज़रूरत है जो थोड़े बेहतर हों, ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले। आप डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।
धोनी ने कहा कि हमने बदलाव किए और यह एक बेहतर आक्रमण लग रहा है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम और बेहतर कर सकते हैं। भूमिकाएं और ज़िम्मेदारियां यही हम बात करते हैं। अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं और आप ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पारी के अंत तक खेल सकते हैं तो क्यों नहीं।
Published on:
15 Apr 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
