24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले आई बड़ी खबर, स्टीव स्मिथ के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया वनडे से संन्यास

Mushfiqur Rahim Retired from ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी एक सप्‍ताह पहले बाहर हुई बांग्लादेश टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने कहा कि मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। मैंने हमेशा अपना 100% दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 06, 2025

Mushfiqur Rahim

Mushfiqur Rahim Retired from ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जहां स्‍टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। वहीं, उसके बाद बांग्लादेश के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मुशफिकुर ने अपने फेसबुक पेज के माध्‍यम से इसकी पुष्टि की है। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटा था। बांग्‍लादेश की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में विफल रही थी।

'पूर्ण समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से ज़्यादा दिया'

मुशफिकुर ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा कि मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। सब कुछ के लिए अल्हम्दुलिल्लाह। भले ही हमारी उपलब्धियां वैश्विक स्तर पर सीमित रही हों, लेकिन एक बात तय है कि जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा तो पूर्ण समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से ज़्यादा दिया। पिछले कुछ हफ़्ते मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हुआ है कि यही मेरी नियति है। आखिर में मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिनके लिए मैंने पिछले 19 साल क्रिकेट खेला है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ बनाई थी गोल्‍डन डक

बता दें कि मुशफिकुर का फॉर्म हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वे और भी अधिक जांच के घेरे में आ गए थे। मुशफिकुर भारत के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए और न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 रन बना सके। उनका आखिरी वनडे अर्धशतक पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ आया था। नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे और नवंबर और दिसंबर में वेस्टइंडीज दौरे के लिए वे चोटिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : भारतीय फैंस की सांसे अटकीं, आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड खराब

पहली बार 2007 के विश्व कप में छोड़ी थी छाप 

बांग्लादेश के वनडे इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर मशहूर मुशफिकुर ने पहली बार 2007 के विश्व कप में अपनी छाप छोड़ी थी, जब उन्हें अनुभवी खालिद मशूद की जगह चुना गया था। उन्होंने चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ़ जीत में अर्धशतक जड़ा। मुशफिकुर जल्द ही मध्यक्रम के मुख्य खिलाड़ी बन गए और वे लगभग दो दशकों तक बांग्लादेश की टीम में लगातार मौजूद रहे।

मुशफिकुर रहीम का क्रिकेट करियर

मुशफिकुर रहीम 274 मैचों में 36.42 की औसत से 7795 रन के साथ बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसमें नौ शतक और 49 अर्द्धशतक शामिल हैं। वे 250 से अधिक वनडे खेलने वाले पांच विकेटकीपरों में से एक हैं। इस लिस्‍ट कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी जैसे दिग्‍गज हैं।