script

बासित अली ने शोएब से की मांग, कनेरिया के साथ भेदभाव करने वाले खिलाड़ियों का बताएं नाम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 07, 2020 10:18:14 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

– बासित अली ( Basit Ali ) ने कहा कि शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar ) को प्रचार और प्रसार करने की जरूरत नहीं है
– शोएब अख्तर ने किया था दानिश कनेरिया ( Danish Kaneria ) के साथ हुए धर्म के आधार पर भेदभाव का खुलासा

basit_ali.jpeg

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ( shoaib akhtar ) के दानिश कनेरिया ( Danish kaneria ) को लेकर किए गए खुलासे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket ) में भूचाल आ गया है। हर कोई उन खिलाड़ियों का नाम जानना चाहता है, जिन्होंने दानिश कनेरिया के साथ उनके धर्म को लेकर भेदभाव किया था। इस बीच पूर्व क्रिकेटर बासित अली ( Basit Ali ) ने भी कहा है कि शोएब को उन खिलाड़ियों का नाम बताना चाहिए, जिन्होंने हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव किया था।

इंग्लैंड के एंडरसन ने फिर झटके 5 विकेट, रिकॉर्ड की लिस्ट में बॉथम, अश्विन से निकले आगे

शोएब को प्रचार और प्रसार करने की जरूरत नहीं- बासित अली

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बासित अली ने कहा है, “मैं इस बात से हैरान हूं कि कनेरिया ने यह कहा कि वो बाद में उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेंगे। शोएब को किसी तरह के प्रचार-प्रसार करने की जरूरत नहीं है। उनके काफी प्रशंसक हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन शोएब को उन खिलाड़ियों के नाम बताने चाहिए।” उन्होंने कहा, “इस तरह की चीज (धर्म के नाम पर भेदभाव) मेरे समय में नहीं हुआ।”
PCB का बड़ा ऐलान, फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाला खिलाड़ी जाएगा टीम से बाहर

शोएब ने किया था दानिश कनेरिया को लेकर खुलासा

आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने पिछले महीने ये खुलासा किया था कि टीम में कुछ खिलाड़ी कनेरिया के साथ उनके धर्म को लेकर भेदभाव करते थे। शोएब ने कहा था कि कनेरिया के साथ कुछ खिलाड़ी उनके हिंदू होने की वजह से उनके साथ खाना खाने से भी कतराते थे। इतना ही कनेरिया ने भी अख्तर की बात की पुष्टि की थी और कहा था कि सिर्फ अख्तर, पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, यूनिस खान और मोहम्मद युसूफ ने उनका साथ दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो