3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद एक्‍शन में BCCI, गौतम गंभीर को तलब करने की तैयारी

BCCI न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जल्द तलब किया जाएगा। इस बैठक में गंभीर से भारतीय टीम के भविष्य और रोडमैप पर बात की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ जल्द मुलाकात करेगा। इस बैठक में गंभीर से भारतीय टीम के भविष्य और रोडमैप पर बात होगी। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई गंभीर से कुछ सवालों के जवाब पूछना चाहता है। बोर्ड के कुछ सदस्य इस बात से हैरान हैं कि आखिर मुंबई टेस्ट में टर्निंग विकेट की मांग क्यों की गई? इसके अलावा, गंभीर और सहयोगी स्टाफ से पूछा जाएगा कि भारतीय टीम को आगे ले जाने के लिए उनके पास क्या योजना है?

हेड कोच गौतम गंभीर की हर मांग मानी गई

सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई ने अभी तक गौतम गंभीर की हर मांग को पूरा किया है। उन्हें उनकी पसंद का सपोर्ट स्टाफ दिया गया। उन्हें भारतीय टीम के चयन के दौरान मौजूद रहने की इजाजत दी गई लेकिन अब बोर्ड भी गंभीर से परिणाम की उम्मीद करता है। इसी कारण उनके साथ मुलाकात की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रोहित टेस्ट क्रिकेट से भी जल्द ले सकते हैं संन्यास, BCCI ने शुरू की नए कप्तान की तलाश, ये 3 नाम रेस में

भारत पांच में से दो सीरीज हारा

बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से अब तक भारतीय टीम कुल पांच में से तीन सीरीज जीत सकी है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार ने गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके साथ ही उनके कोचिंग स्‍टाफ की भी आलोचना हो रही है।