8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs MI: स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तानों को बैन करने का नियम खत्म, तो क्या हार्दिक पंड्या खेलेंगे पहला मैच

IPL 2025: हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2025 में शुरुआती मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान को बैन करने संबंधी नियमों में बदलाव किए हैं। अब से किसी भी कप्तान को स्लो ओवर रेट के लिए प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बजाय डिमेरिट अंक काटे जाएंगे। मुंबई में गुरुवार को हुई कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालाकि बीसीसीआई के इस कदम से सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि क्या अब हार्दिक पंड्या पर लगा बैन हट जाएगा। क्या अब वह 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। चलिए, हम आपको इस बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें- KKR vs RCB Head to Head: KKR को हराना RCB के लिए नहीं होगा आसान, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

दरअसल, बीसीसीआई की ओर से यह कदम आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच से प्रतिबंधित लगाए जाने के बाद उठाया गया है। ऐसे में नियमों में बदलाव के बाजवूद हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2025 में शुरुआती मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने मौजूदा सीजन से इस नियम को लागू किया है। यहां यह बता देना आवश्यक है कि हार्दिक पंड्या को पिछले सीजन तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था।

अब IPL 2025 से लगेगा जुर्माना

बीसीसीआई ने फैसला किया है अब आईपीएल में स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान को प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि मैच फीस का जुर्माना लगेगा। बोर्ड ने आईसीसी की ओर से शुरू किए गए नियम को लागू किया है, जिसके तहत कप्तानों को अपराध की गंभीरता के आधार पर डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे। ये पॉइंट तीन साल तक लागू रहेंगे। प्रतिबंध केवल गंभीर मामलों में ही लगाया जाएगा। इसके मुताबिक, लेवल-1 के उल्लंघन से 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा। लेवल-2 के उल्लंघन से 4 डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे। 4 डिमेरिट पॉइंट मिलने के बाद कप्तान पर शत प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना संभव है।

यह भी पढ़ें- KKR vs RCB Probable Playing 11: विराट कोहली के साथ कौन होगा नया ओपनर, कैसी होगी प्लेइंग 11? जानें सबकुछ

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। सीजन का दूसरा क्वालीफायर भी इसी मैदान पर होगा।