30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज क्‍या आखिरी होगी? BCCI ने तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli and Rohit Sharma ODI Retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 और टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज होगा। इस पर बीसीसीआई ने पहली बार अपना रुख स्पष्ट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Aug 23, 2025

VHT 2025-26 Live Streaming

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली। (फोटो सोर्स: IANS)

Virat Kohli and Rohit Sharma ODI Retirement: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी, क्‍योंकि 2027 के वनडे वर्ल्‍ड कप तक रोहित 40 तो विराट 38 के हो जाएंगे। ऐसे में बेहद कम वनडे मैच और दोनों का फिट बने रहना मुश्किल है।

विराट और रोहित पर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

यूपीटी20 के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्‍ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि रोहित शर्मा या विराट कोहली ने संन्यास नहीं लिया है? दोनों वनडे खेल रहे हैं। उन्होंने संन्यास नहीं लिया है तो आप उनकी विदाई की बात और चिंता क्यों कर रहे हैं? 

उन्‍होंने कहा कि दो फॉर्मेट से संन्यास, ये तो दौर है, लेकिन वे अभी भी वनडे खेल रहे हैं। इतनी चिंता मत करो। बीसीसीआई की नीति बिल्कुल स्पष्ट है, हम किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहेंगे, उन्हें अपना फैसला खुद लेना होगा। उन्हें यह फैसला लेना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं।

विदाई मैच को लेकर कही ये बात

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने रोहित और विराट को के लिए विदाई मैच आयोजित करने की मांग करने वालों की भी आलोचना की। शुक्ला ने कहा कि जब बात आएगी, तब बात करेंगे। आप तो उनकी विदाई की तैयारी कर ही रहे हैं! विराट कोहली पूरी तरह फिट हैं और रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं। आप उनकी विदाई को लेकर चिंतित क्यों हैं?