
Irrfan Khan
नई दिल्ली : एक एक अच्छे अभिनेता के तौर पर तो इरफान खान (Irrfan Khan) को सब जानते हैं। एक ऐसा अभिनेता, जिसने न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी सशक्त पहचान बनाई। लेकिन अगर कोई आपसे यह कहे कि वह बहुत शानदार और प्रतिभाशाली क्रिकेटर भी थे तो शायद ही किसी को यकीन हो, लेकिन यह सच है। इरफान खान का निधन बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे।
जमींदार पिता नहीं चाहते थे इरफान खेले क्रिकेट
इरफान खान का जन्म राजस्थान के टोंक जिले के खजरुइया गांव में हुआ था। उनके पिता जमींदार थे और उनके पास उनके पास बहुत पैसा था। लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि इसके बावजूद वह पैसे की कमी के कारण क्रिकेट में अपना करियर नहीं बना सके। बना कोचिंग और परिवार की मदद के इरफान खान का चयन अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के लिए हो गया था, लेकिन पैसों की कमी के कारण वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए। इसकी वजह यह थी कि उनके पिता चाहते थे कि इरफान खानदानी बिजनेस करें। उनका टायर का बिजनेस था।
ऐसा होता तो टीम इंडिया में हो सकते थे
जब सीके नायडू ट्रॉफी में खेलने का इरफान के हाथ से चला गया तो उन्होंने क्रिकेटर बनने का ख्वाब ही छोड़ दिया। बता दें कि इरफान का सपना टीम इंडिया में खेलने का था। क्या पता अगर उनके पिता ने इरफान खान को अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी खेलने की इजाजत दे दी होती तो वह सचिन, गांगुली, अजहर के साथ टीम इंडिया में खेल चुके होते। इसके बावजूद इरफान खान का क्रिकेट से लगाव कम नहीं हुआ था। लेकिन फिल्म में करियर बनाने के बाद उन्होंने क्रिकेट देखना छोड़ दिया। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि अब क्रिकेट में बहुत ज्यादा लड़ाइयां होने लगी है और वह डब्लूडब्लूएफ का मैदान बन गया है। इसलिए उन्होंने क्रिकेट देखना छोड़ दिया है।
Updated on:
29 Apr 2020 06:37 pm
Published on:
29 Apr 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
