29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप 2023 के बाद बैसाखी पर चलते दिखे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जानें क्‍यों

Ben Stokes Surgery: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बैसाखी पर आ गए हैं। आइये जानते हैं कि आखिर क्‍या मामला है?

less than 1 minute read
Google source verification
ben_stokes.jpg

Ben Stokes Surgery: भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने घुटने की सर्जरी करा ली है। वह लंबे समय से बाएं पैर के घुटने की समस्‍या से जूझ रहे थे। उनकी सर्जरी सफल रही है। उन्होंने इंस्‍टा पर पोस्‍ट के माध्‍यम से फैंस को इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही लिखा है कि अब अब रिहेब शुरू होता है। अब उनकी नजर भारत के खिलाफ जनवरी में शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज पर होगी, जिसको शुरू होने में अब दो महीने से भी कम वक्‍त बचा है।


इंग्लैंड की टीम जनवरी में भारत के दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने घुटने की परेशानी को दूर कर लिया है। अब वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे और भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से मैदान पर वापसी का प्रयास करेंगे।

बैसाखी के सहारे बेन स्‍टोक्‍स

बेन स्‍टोक्‍स ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपने घुटने की सर्जरी की जानकारी दी है। उन्होंने अपना एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वह सर्जरी के बाद बैसाखी के सहारे हॉस्पिटल के बाहर खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने सोशल फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा है कि अब रिहेब शुरु होता है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा फिर संभालेंगे टी20 टीम की कप्तानी, सामने आया बड़ा अपडेट