Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BEN vs DEL Vijay Hazare Trophy: दिल्ली के खिलाफ ही गरजा दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का बल्ला, 170 रन ठोक मचाई सनसनी

BEN vs DEL Vijay Hazare Trophy: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-24 के ग्रुप E के मुकाबले में बंगाल ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया।

2 min read
Google source verification
DELHi vs BEngal 2024, Abhishek Porel

BEN vs DEL Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-24 के ग्रुप E के मुकाबले में दिल्ली को बंगाल ने एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-24 के ग्रुप E के मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिम्मत सिंह और अनुज रावत के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। 273 रन के लक्ष्य को बंगाल की टीम ने अभिषेक पोरेल के नाबाद 170 रनों की पारी की बदौलत 42वें ओवर में ही हासिल कर लिया। मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 4 विकेट चटकाए।

इससे पहले बंगाल के कप्तान सुदीप कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत अच्छा नहीं रही और प्रियांश आर्या को मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद यश धुल ने 29 गेंदों का सामना करने के बाद 8 रन बनाए और सायन घोष का शिकार हुए। वैभव कांडपाल और कप्तान आयूष बदोनी ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी को मुकेश कुमार ने तोड़ा और वैभव को 47 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद बदोनी भी 42 रन बनाकर कौशिक माइती का शिकार हो गए। हिम्मत सिंह और अनुज रावत के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली 271 तक पहुंचने में सफल रही।

पोरेल ने दिल्ली के गेंदबाजों को कूटा

273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और करन लाल को नवदीप सैनी ने चौथे ओवर में ही आउट कर दिया। अभिषेक पोरेल को कप्तान सुदीप का साथ मिला। सुदीप भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनुस्तुप मजुमदार ने पोरेल के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। मजुमदार 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन एक छोर से अभिषेक पोरेल का बल्ला आग उगलता रहा और उन्हों शतक पूरा किया। उन्होंने सुमंता गुप्ता के साथ मिलकर टीम को 41.2 ओवर में ही जीत दिला दी। पोरेल ने 130 गेंदों में 18 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 170 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज से होगी नुकसान की भरपाई! ICC को नहीं कोई आपत्ति


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग