31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: चार विकेट लेते ही ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे भुवनेश्वर कुमार

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में यदि भुवी चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह किसी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में भुवनेश्वर आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को पीछा छोड़ देंगे।

2 min read
Google source verification
bhuv.png

Bhuvneshwar Kumar IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 18 नवम्बर को खेला जाएगा। यह मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में यदि भुवी चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह किसी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में भुवनेश्वर आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को पीछा छोड़ देंगे। जोशुआ लिटिल ने इस साल कुल 26 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 7.58 की इकेनॉमी रेट से 39 विकेट लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर ने इस साल 30 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं। लिटिल के लिए टी20 वर्ल्ड कप काफी यादगार रहा। उन्होंने रन्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार हैट्रिक चटकाई थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर ने छह मैचों में मात्र चार विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर ये क्या बोल गए पाक खिलाड़ी, कहा - वह सुस्त और आलसी हैं


अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भुवनेश्वर 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से मात्र 11 विकेट दूर है। भुवी अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इससे पहले भुवी ने भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टीवी पर नहीं यहां आएंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच? जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में अबतक 10 मेडन ओवर फेंके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम के नाम 9 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज नुवान कुलसेखरा का नाम भी आता है। कुलसेखरा ने अपने करियर में 6 मेडन ओवर फेंके हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने भी 6 मेडन डाले हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग