13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे स्पेशल: क्रिकेट के ‘डॉक्टर’ ग्रेस, जिन्होंने मैदान पर रचे कई कीर्तिमान

ग्रेस शानदार खिलाड़ी होने के साथ बहुत 'मूडी' भी थे। उन्हें आउट होना नहीं भाता था। उनके बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है। एक बार जब वे मैच में बोल्ड हो गए थे तो उन्होंने गिल्लियां वापस विकेट पर रखकर फिर से खेलना शुरू कर दिया।

3 min read
Google source verification
WG Grace

WG Grace

'द डॉक्टर' और 'चैंपियन' जैसे उपनामों से मशहूर क्रिकेटर डब्ल्यू जी ग्रेस का आज जन्मदिन है। जी ग्रेस का जन्म लंदन के ब्रिस्टल में 18 जुलाई, 1848 को हुआ था। आधुनिक क्रिकेट डब्ल्यू जी ग्रेस की ही देन है। जी ग्रेस बेहतरीन बल्लेबाज और चतुर गेंदबाज थे। वह ऐसे खिलाड़ी थे कि जब वे कोई मैच खेलते थे तो मैच के टिकट के दाम बढ़ जाते थे। मैच के टिकट के दाम इस पर तय होते थे कि जी ग्रेस उस मैच में खेलने वाले हैं या नहीं। इंग्लैंड में एक क्रिकेट ग्राउंड के दरवाजे पर आज भी लिखा है- 'क्रिकेट मैच एडमिशन 3 पेन्स (अंग्रेजी सिक्के), इफ डब्ल्यू जी ग्रेस प्लेज एडमिशन 6 पेन्स' यानी क्रिकेट मैच देखने के 3 पेन्स। अगर डब्ल्यू जी ग्रेस खेले तो 6 पेन्स।

32 साल की उम्र में शुरू किया टेस्ट कॅरियर
डब्ल्यू जी ग्रेस को आधुनिक क्रिकेट का निर्माता भी कहा जाता है। लंबी दाढ़ी उनकी पहचान थी। उन दिनों टेस्ट मैच बहुत कम खेले जाते थे। वहीं जी ग्रेस ने अपना टेस्ट कॅरियर 32 वर्ष की उम्र में शुरू किया था। वह इंग्लैंड का अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच था। यह मैच 1880 में ओवल में खेला गया था और उस मैच में ग्रेस ने 152 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें— क्रिकेटर शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से रचाई शादी, दुआ मांगते देख फैंस ने किया ट्रोल

आउट होने पर गिल्ल्यिां वापस रख लगे खेलने
ग्रेस शानदार खिलाड़ी होने के साथ बहुत 'मूडी' भी थे। उन्हें आउट होना नहीं भाता था। उनके बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है। एक बार जब वे मैच में बोल्ड हो गए थे तो उन्होंने गिल्लियां वापस विकेट पर रखकर फिर से खेलना शुरू कर दिया। कहा जाता है कि अंपायर के टोकने पर उन्होंने कहा था कि यहां लोग मेरा खेल देखने आते हैं।

22 टेस्ट मैचों में बनाए 1098 रन
ग्रेस ने अपने कॅरियर में 22 टेस्ट मैचों में 1098 रन बनाए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 51 साल की उम्र में खेला था। टेस्ट मैच में ग्रेस ने दो शतक लगाए और 9 विकेट झटके। वहीं फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 39.45 की औसत से 54,211 रन बनाए। इसमें उन्होंने 124 शतक लगाए थे। वहीं उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 2809 विकेट भी झटके। एक पारी में उन्होंने 49 रन देकर विरोधी टीम के सभी 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें— भुवनेश्वर कुमार ने कहा: टेस्ट पर सीमित ओवर के क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देता

बनाए कई रिकॉर्ड्स
ग्रेस को 'द डॉक्टर' के नाम से भी जाना जाता था। दरअसल, ग्रेस ने 1868 में ब्रिस्टल मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले लिया था। हालांकि क्रिकेट की वजह से उन्हें मेडिकल की परीक्षा पास करने में 11 साल लग गए। पहले विश्व युद्ध के दौरान केंट में एक हवाई हमले के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 23 अक्टूबर 1915 को उनका निधन हो गया था। ग्रेस ने अपने कॅरियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहले दो तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्रेस के नाम ही है। वहीं फर्स्ट क्लास मैच में 50 हजार रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर भी ग्रेस ही हैं। इंग्लैड में पहला शतक बनाने के रिकॉर्ड के अलावा डेब्यू में शतक बनाने वाले वह पहले अंग्रेज क्रिकेटर बने।