
Mark Boucher
नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के वनडे टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने भारतीय दौरे पर राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। वह काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अपने इस अनुभवी बल्लेबाज के टीम में चयन का दक्षिण अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए प्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना अच्छी बात है।
नौ महीने बाद लौटे हैं टीम में
प्लेसिस तकरीबन नौ महीने बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में लौटे हैं। पिछले साल जून के बाद से वह राष्ट्रीय टीम से एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। विश्व कप के बाद उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू एकदिवसीय सीरीज में आराम दिया गया था। इस बीच प्लेसिस ने कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को कप्तान बनाया गया है।
भारतीय परिस्थितियों को अच्छे से समझते हैं प्लेसिस
बाउचर ने कहा कि प्लेसिस के टीम में होने से भारत दौरे पर काफी फायदा होगा। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह भारतीय परिस्थितियों को अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनका अनुभव भारत में काम आएगा। बाउचर ने कहा कि जब आप भारत जैसे देश के दौरे पर आते हैं तो टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच तालमेल बैठाना होता है। उन्हें लगता है कि प्लेसिस वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। आखिरी बार जब वह खेले थे, तब उन्होंने शतक लगाया था।
भारत दौरे पर मिलेगी मुश्किल चुनौती
बाउचर ने कहा कि वह जानते हैं कि भारत दौरे पर मुश्किल चुनौती मिलेगी। यहां अलग तरह की परिस्थितियां होगी। हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भारत में काफी कम खेले हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को 12 मार्च से भारत दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
Updated on:
10 Mar 2020 03:30 pm
Published on:
10 Mar 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
