
Brendon Mccullum on Bazball: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 4-1 से हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज ही लगातार बैजबॉल क्रिकेट पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अब इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी मान लिया है कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में उनकी टीम की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी आप चीजों से दूर हो जाते हैं। हम इस सीरीज में पीछे रहे तो बेनकाब हो गए। उन्होंने कहा कि टीम में कई जगह सुधार की आवश्यकता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम के खिलाडि़यों को डरपोक तक कह दिया। आइये आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा?
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, ब्रेंडन मैक्कुलम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती गई हम और ज्यादा डरपोक होते गए। ये सब भारतीय लाइन अप के हम पर डाले गए दबाव कारण हुआ। उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा। इस पांच टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के सामने पूरी तरह बेनकाब हो गई।
'हमारी कई चीजें उजागर हो गईं'
उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी आप चीजों से दूर हो जाते हैं। विशेष रूप से हम इस सीरीज में पीछे रहे और बेनकाब हो गए। हमारी कई चीजें उजागर हो गईं तो ये सुनिश्चित करने के लिए हमें कुछ गहरी सोच और कुछ समायोजन की जरूरत होती है कि बस हम सच्चे बने रहें। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब इंग्लैंड को कुछ क्षेत्रों में बेहतर करना होगा।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से किया क्लीन स्वीप
नासिर हुसैन ने भी लगाई थी क्लास
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट को लेकर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने बैजबॉल को लेकर कहा कि हम उस एक शब्द में इतना खो गए और उन परिस्थितियों में टीम को ये पसंद नहीं आता। उन्होंने कहा कि ये जानने की कोशिश करें कि आप क्यों कोलैप्स कर गए।
यह भी पढ़ें :WPL 2024: मुंबई के बाद दिल्ली भी प्लेऑफ में पहुंची, जानें अन्य टीमों का हाल
Updated on:
11 Mar 2024 10:28 am
Published on:
11 Mar 2024 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
