scriptbrian lara prediction on umran malik he will be sensation | ब्रायन लारा की भविष्‍यवाणी, 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला ये भारतीय युवा बनेगा सबसे खतरनाक गेंदबाज | Patrika News

ब्रायन लारा की भविष्‍यवाणी, 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला ये भारतीय युवा बनेगा सबसे खतरनाक गेंदबाज

locationनई दिल्लीPublished: Aug 10, 2023 04:32:22 pm

Submitted by:

lokesh verma

Brian Lara on Umran Malik : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है, लेकिन अभी तक युवा गेंदबाज उमरान मलिक को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है। हमेशा अपनी तेज रफ्तार गेंदों को लेकर चर्चा में रहने वाले इस युवा गेंदबाज की विंडीज के महान बल्‍लेबाज ने खूब तारीफ की है। पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा है कि उमरान आने वाले समय में सनसनीखेज गेंदबाज बनेंगे। इतना ही नहीं लारा ने उन्‍हें बेहद महत्‍वपूर्ण सलाह भी दी है।

 

brian-lara-prediction-on-umran-malik-he-will-be-sensation.jpg
ब्रायन लारा की भविष्‍यवाणी, ये भारतीय युवा बनेगा सबसे खतरनाक गेंदबाज।

उमरान मलिक फिलहाल टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक दिग्‍गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि वे आगामी समय में सनसनीखेज गेंदबाज बनेंगे। लेकिन, अभी उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि असल में तेज गेंदबाजी से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्‍लेबाज परेशान नहीं होते हैं। इसलिए आपको क्षमता के गेंद से कुछ अलग करने की आवश्‍यकता होगी। साथ समझदार भी बनना होगा।

डेल स्‍टेन के साथ समय बिताने की दी सलाह

लारा ने कहा कि उमरान अभी बहुत युवा हैं। हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं। वसीम अकरम, मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग के पास अच्‍छी स्पीड थी, लेकिन वे सभी स्‍पीड के साथ किसी न किसी ट्रिक का भी इस्तेमाल करते थे। अगर उमरान डेल स्टेन के साथ समय बिताएंगे तो वह निश्चित तौर पर भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक होंगेे।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का ये खास रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं तिलक वर्मा, बस करना होगा ये काम



10 वनडे और 8 टी20 खेल चुके हैं उमरान

बता दें कि उमरान मलिक ने भारत के लिए अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन 57 रन देकर 3 विकेट है। वहीं, उमरान ने 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 11 विकेट चटकाए हैं। उन्‍होंने भारत के लिए जून 2022 में टी20 डेब्यू किया था और नवंबर 2022 में ही वनडे डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें

World Cup का खिताब भारत नहीं... ये देश जीतेगा, अश्विन की भविष्‍यवाणी ने चौंकाया

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.