18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चयनकर्ताओं के दो पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए पांच नाम, अगरकर का नाम न होना हैरानी भरा

CAC अध्यक्ष Madan lal ने कहा कि उन्होंने रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नायक के साथ मिलकर उन नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना है।

2 min read
Google source verification
Ajit agarkar

Ajit agarkar

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) की नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने मंगलवार को पहली बार बैठक की और चयनकर्ताओं के खाली पड़े दो स्थानों के लिए पांच नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सीएसी के अध्यक्ष मदन लाल (Madan lal) ने कहा कि उन्होंने रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नायक के साथ मिलकर उन नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

ICC T20 Ranking में टॉप पर पहुंची शेफाली वर्मा, 19 पायदान की लगाई छलांग

इन पांच नामों को किया शार्टलिस्ट

मदन लाल ने कहा कि मंगलवार की बैठक में हमने चयन समिति में खाली पड़ी दो जगह के लिए पांच नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन दो पदों के लिए इन्हीं पांच में से किसी दो का चयन किया जाएगा। ये पांच लोग लक्ष्मण शिव रामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी, हरविंदर सिंह और राजेश चौहान हैं। इन पांच नामों जहां अजीत अगरकर का नाम न होना चौंकाने वाला है, वहीं हरविंदर सिंह को शॉर्टलिस्ट किया जाना भी हैरानी भरा है।

जल्दी ही की जाएगी नामों की घोषणा

बता दें कि पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है। सीएसी को चयन समिति में खाली पड़ी इन्हीं दो जगहों के लिए भर्ती करना है। उम्मीद है कि नई चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे पर खेले जाने वाली तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी।

विराट कोहली को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ नुकसान, पृथ्वी और बुमराह ने लगाई लंबी छलांग

मंगलवार को की पहली बैठक

बता दें कि तीन सदस्यों वाली सीएसी गठित होने के बाद से अब तक इन्होंने कोई बैठक नहीं की थी। समिति ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक की। इसके साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ी इस रेस में थे, उनकी संभावनाएं खत्म हो गई। इस रेस में टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला मुंबई के अजीत अगरकर को बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाना हैरानी भरा माना जा रहा है।