27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएसी ने किया खुलासा- विराट की वजह से नहीं, इस कारण शास्त्री को बनाया कोच

Kapil Dev के नेतृत्व वाली सीएसी ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच रवि शास्त्री को चुन लिया है। सीएसी ने बताया कि क्यों शास्त्री की दावेदारी अन्यों पर भारी पड़ी।

2 min read
Google source verification
Ravi shastri

मुंबई : अनुमान के मुताबिक रवि शास्त्री ( Ravi Shastri)को भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के मुख्य कोच का एक और कार्यकाल मिल गया। कपिल देव ( Kapil Dev ), अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने संवाददाता सम्मेलन की इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री ने इस रेस में आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के माइक हेसन का पछाड़ा। इन तीनों के बीच काफी करीबी मामला था।

कपिल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा जबरदस्त थी

सीएसी के चेयरमैन कपिल देव ने कहा कि सीएसी के तीनों सदस्यों ने आम सहमति से यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि रेस में अंतिम तक टॉम मूडी और माइक हेसन बने हुए थे। इन तीनों के बीच काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा थी। शास्त्री काफी मार्जिन से इन्हें पछाड़ने में सफल हुए। उन्होंने बताया कि चुनाव करने के लिए कोचिंग स्किल्स, अनुभव, खेल की जानकारी, उपलब्धियां समेत अन्य कई पैरामीटर उन्हें दिए गए थे। उसका उन्होंने पूरा-पूरा ध्यान रखा। हमने इन सभी के प्रेजेंटेशन को ध्यान से सुना और उसके बाद उन्हें अंक दिए। चूंकि रवि शास्त्री इन दिनों भारतीय टीम के साथ विंडीज दौरे पर हैं, इसलिए समिति ने उनका इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लिया।

केकेआर के मुख्य कोच पर से पर्दा हटा, ब्रैंडन मैक्कुलम लेंगे जैक्स कैलिस की जगह

गायकवाड़ ने बताया टीम को जानना आया शास्त्री के काम

सीएसी के एक और सदस्य अंशुमान गायकवाड़ ने बताया कि रवि शास्त्री पहले से से ही टीम के बारे में जानते हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम में क्या समस्याएं हैं और उन्हें दूर कैसे करना है। वह टीम के सिस्टम को भी जानते हैं। इसलिए उन्हें तरजीह दी गई। वहीं अगर दूसरे किसी को इस पद के लिए चुना जाता तो उसे सबकुछ दोबारा से शुरू करना पड़ता।

विराट की वजह से नहीं मिला पद

शुरुआत से ही ऐसी अटकलें थीं कि चूंकि रवि शास्त्री को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का समर्थन हासिल है, इस वजह से वह इस पद पर बने रहेंगे। विंडीज दौरे पर जाने से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शास्त्री का समर्थन किया था। हालांकि इस पर टिप्पणी करते हुए सीएसी प्रमुख कपिल देव ने स्पष्ट किया कि कोच के मसले पर विराट कोहली से कोई राय नहीं ली गई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर वह ऐसा करते तो साथ में पूरी टीम की भी राय लेते।

अब बीसीसीआई किसी को नहीं देगा विदेशी टी-20 लीग में खेलने की इजाजत, युवराज का मामला अपवाद

यह भी थे कोच पद की रेस में

रवि शास्त्री, टॉम मूडी और माइक हेसन के अलावा कोच पद की रेस में टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और फील्डिंग कोच रहे रोबिन सिंह भी रेस में थे। ये दोनों आखिरी तीन में नहीं पहुंच पाए, जबकि वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमंस ने अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया था।