scriptInd vs WI: पुणे वनडे में क्यों मिली भारत को मात, कप्तान कोहली ने बेबाकी से बताई यह वजह | Captain Kohli says we lose pune odi due to lack of partnership | Patrika News

Ind vs WI: पुणे वनडे में क्यों मिली भारत को मात, कप्तान कोहली ने बेबाकी से बताई यह वजह

locationनई दिल्लीPublished: Oct 28, 2018 08:23:29 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा। मैच के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने हार की वजह बताई।

virat kohli

Ind vs WI: पुणे वनडे में क्यों मिली भारत को मात, कप्तान कोहली ने बेबाकी से बताई यह वजह

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा। मैच के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने हार की वजह बताई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ते हुए कहा है कि साझेदारियां न होने के कारण टीम को हार मिली।

कोहली के अलावा सभी दिग्गज हुए फेल-

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत 47.4 ओवरों में 240 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके लिए सिर्फ कोहली ने 107 रनों की पारी खेली बाकी कोई और बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका।मैच के बाद कोहली ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन पहले 35 ओवरों में विकेट में कुछ नहीं था। दूसरे हाफ में यह मुश्किल हो गई थी। हमें 250-260 तक वेस्टइंडीज को रोकना चाहिए था, लेकिन फिर भी गेंदबाजी अच्छी थी। आखिरी 10 ओवरों में हम थोड़े ज्यादा रन दे गए। हम साझेदारियां नहीं कर सके जो बेहद कम होता है। वेस्टइंडीज की टीम जीत की हकदार थी।”

खली ऑलराउंडरों की कमी-

कोहली ने कहा कि टीम अपनी रणनीति को ठीक से लागू नहीं कर पाई। कोहली ने टीम संयोजन पर कहा कि केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के रहने से टीम के पास एक गेंदबाजी विकल्प होता है। बकौल कोहली, “जब हार्दिक और केदार दोनों खेलते हैं तो हमें एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मिलता है। केदार अगले मैच से हमारे साथ जुड़ेंगे तो हमें संतुलन प्रदान करेंगे। हमें एक गेंदबाज बाहर करना होगा, लेकिन हमारे पास छह गेंदबाजों के विकल्प मौजूद हैं।”

कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड-

कोहली इस मैच में लगातार तीन वनडे मैचों में शतक जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि उन्होंने अपनी पारी पर कुछ नहीं कहा। भारतीय कप्तान ने कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात नहीं करना चाहता। हमें उन चीजों पर ध्यान देना चाहिए जो हमने आज अच्छे से नहीं कीं।”

बढ़ा सीरीज का रोमांच-

इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था। अब इस सीरीज का रोमांच बढ़ गया है। देखना है कि अगले मैचों में दोनों टीमों के बीच कैसी टक्कर होती है?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो