29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anshul Kamboj को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने पर घर में जश्न, कोच बोले- उसकी यॉर्कर का जवाब नहीं

Anshul Kamboj को टेस्ट टीम में मौका मिलने से उनके कोच, उनका परिवार और उनके क्लब के साथी खिलाड़ी बेहद खुश हैं। अंशुल के डेब्‍यू पर घर में जश्‍न का माहौल है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 24, 2025

Anshul Kamboj

Anshul Kamboj के टेस्‍ट डेब्‍यू पर करनाल में खुशी मनाते उनके परिवार और क्‍लब के लोग।

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार से शुरू हुआ 'एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज' का चौथा टेस्ट हरियाणा के करनाल के युवा क्रिकेटर के लिए बेहद खास है। करनाल के रहने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने इस टेस्ट से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया है। अंशुल को टेस्ट टीम में मौका मिलने से उनके कोच, उनका परिवार और उनके क्लब के साथी खिलाड़ी बेहद खुश हैं। अंशुल के कोच सतीश राणा ने कहा कि वह कड़ी मेहनत से यहां तक पहुंचा है, उसकी यॉर्कर का जवाब नहीं है।

सतीश राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंशुल कंबोज का टेस्ट में डेब्यू हो चुका है। अंशुल के टीम इंडिया का हिस्सा बनने से हम बेहद खुश हैं। वह 11 साल से लगातार कड़ी मेहनत कर रहा है। कई-कई घंटे तक वह अभ्यास करता था। धूप-सर्दी अंशुल ने कुछ नहीं देखा। उसका एक ही सपना था, भारतीय टीम का हिस्सा बनना और वह पूरा हो गया है। मेरी उससे बातचीत हुई। मैंने उससे कहा है कि मैच पर फोकस रखना है और अच्छा प्रदर्शन करना है। अंशुल यॉर्कर बहुत अच्छी फेंकता है।

अंशुल के चाचा यशपाल कंबोज ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अंशुल बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। उनके पिता शुरू से ही किसानी करते हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, इसलिए वे घर से बाहर भी नहीं निकल सकते। लेकिन परिवार में खुशी की लहर है। अंशुल को यहां तक लाने में उनके पिता ने काफी संघर्ष किया है। 

पहले वे अंशुल को गांव से शहर रोजाना खेलने के लिए लाया करते थे। आज उनका सपना भी पूरा हुआ है। उम्मीद है, जब भारत की गेंदबाजी आएगी तो अंशुल अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगा। अंशुल के इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चयन से उनके घर और क्लब में खुशी का माहौल है।