
IND vs BAN Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम आज अपने अभियान का आगाज आज गुरुवार 20 फरवरी को करने उतरेगी। टीम इंडिया का ये पहला मुकाबला यूएई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेला जाएगा। भारत जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत शुरुआत करना चाहगे तो वहीं बांग्लादेश की टीम भी नजमुल हुसैन सांतों के नेतृत्व में भारत को हराने के लिए पूरा जोर लगाएगी। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि आप भारत में इसे कब-कहां एकदम फ्री देख सकते हैं?
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच यूएई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार 20 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे।
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर एकदम मुफ्त देख सकते हैं।
सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकेर अली (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन और नसुम अहमद।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।
Published on:
20 Feb 2025 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
