9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025: कब तक करनी होगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा? बदलाव करने की तारीख का ऐलान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच 15 मुकाबले खेले जाएंगे। जानें कब तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करनी होगी।

2 min read
Google source verification
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए सिर्फ इंग्लैंड ने ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इसके अलावा बची हुईं 7 टीमों को अभी टीम का ऐलान करना बाकी है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल होगा कि कब तक टीम का ऐलान करना होगा और कब तक आखिरी बदलाव करने की गुंजाइश होगी। 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 15 मैच पाकिस्तान के 3 और यूएई के एक वेन्यू पर खेले जाएंगे।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद देश लौट चुकी है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर फोकस कर रहे हैं। 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान भी होना है। ऐसे में 10 जनवरी तक टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। आपको बता दें कि सभी टीमों को 12 फरवरी तक अपनी 15 सदस्यीय टीम कै ऐलान करना है। हालांकि इस टीम में बदलाव किया जा सकता है। इस बदलाव के लिए आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीमों में बदलाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। 13 फरवरी तक सभी 8 टीमों के पास घोषित टीम में बदलाव करने गुंजाइश होगी। इसके बाद बिना किसी इंजरी के टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव नहीं कर पाएंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीमें

भारत - (2002, 2013)
ऑस्ट्रेलिया - (2006, 2009)
दक्षिण अफ्रीका - (1998)
न्यूजीलैंड - (2000)
श्रीलंका - (2002) (साल 2002 में फाइनल और रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने की वजह से श्रीलंका और भारत को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था।)
वेस्टइंडीज - (2004)
पाकिस्तान - (2017)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीमें

ग्रुप A

  • पाकिस्तान
  • भारत
  • न्यूजीलैंड
  • बांग्लादेश

ग्रुप B

  • साउथ अफ्रीका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंग्लैंड
  • अफगानिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

20 फरवरी, 2025: भारत बनाम बांग्लादेश, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से
23 फरवरी, 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से
02 मार्च, 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से
04 मार्च, 2025: सेमीफाइनल 1 (A1 vs B2)
05 मार्च, 2025: सेमीफाइनल 2 (B2 vs A1)
9 मार्च, 2025: फाइनल (सेमीफाइनल 1 की विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 की विजेता)

ये भी पढ़ें: BGT को ध्यान रखते हुए चुनी जाए चैंपियंस ट्रॉफी की टीम तो इन 5 खिलाड़ियों को कर देना चाहिए बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्यू

  • लाहौर, गद्दाफी स्टेडियम
  • दुबई, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
  • कराची, नेशनल स्टेडियम
  • रावलपिंडी, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, BCCI ने इस वजह से हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन