
Champions Trophy 2025: साल 2014-15 के बाद भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी। टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच पर्थ में जीतने के बाद आखिरी 4 में से 3 टेस्ट हार गई। इस दौरान टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा को तो आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म की वजह से बाहर होना पड़ा, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ था। रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बावजूद नतीजा नहीं बदला और पांचवें मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूर्व दिग्गजों ने सीनियर्स खिलाड़ियों को लताड़ना शुरू कर दिया है।
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यशस्वी जायस्व ने 43.44 की औसत से 391 रन बनाए, जो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ट्रेविस हेड के बाद दूसरे स्थान पर रहे। केएल राहुल ने 30.67 की औसत से 276 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 28 की औसत से 255 रन बनाए। इन तीनों के बाद अगर भारतीय बल्लेबाजों का हाल देखें तो तरस आएगी। रन मशीन के नाम से दुनिया में प्रसिद्ध विराट कोहली 200 रन भी नहीं बना पाए, जबकि उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। गिल का हाल तो और बेहाल रहा और उन्होंने सिर्फ 93 रन बनाए। रोहित शर्मा के नाम सिर्फ 31 रन दर्ज हुए और वह सीरीज के सबसे खराब बल्लेबाज बनकर सामने आए।
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह की आंधी चोट से बाहर होने तक जारी रही और उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 13 की औसत से 32 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों की 10 पारियों में 20 विकेट जरूर लिए लेकिन औसत 30 के भी पार चला गया और इकॉनमी तो बेहद खराब रही। प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही मैच खेला और 6 विकेट हासिल किए। आकाशदीप ने 2 मैचों की 4 पारियों में 5 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 3 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 4 विकेट हासिल किए। सुंदर भी पूरी तरह फ्लॉप रहे और जिस उम्मीद से उन्हें टीम में शामिल किया गया उसपर बिलकुल खरे नहीं उतरे।
अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेना है। अगर भारतीय चयनकर्ता इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के प्रदर्शन को ध्यान में रखें तो 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम में बिल्कुल जगह नहीं बनती। सीरीज के सबसे खराब बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आएगा, इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली भी उस लिस्ट में आएंगे। मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं देनी चाहिए। ये फैसला काफी मुश्किल है लेकिन अगर इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम चुनी जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय फैंस को खुशखबरी मिल सकती है।
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल।
Published on:
05 Jan 2025 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
