
CT25 Prize Money vs IPL Players Salary: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा, जिसके लिए प्राइज मनी की घोषणा की जा चुकी है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने पहले भी यह खिताब जीता है तो अफगानिस्तान पहली बार इस आईसीसी इवेंट में हिस्सा ले रही है। इंग्लैंड और बांग्लादेश ने अब तक खिताब नहीं जीता है। 8 साल के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं और आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी में भी काफी इजाफा कर दिया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जो पिछली बार यानी 2017 में 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। पिछली बार की तुलना में इस बार प्राइज पूल को 57 फीसदी बढ़ाया गया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जो लगभग 10 करोड़ के आसपास होते हैं। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560000 डॉलर मिलेंगे और भाग लेने वाली टीमों को 125,000 डॉलर मिलेंगे।
यही नहीं टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में एक मैच जीतने पर टीमों को 34,000 डॉलर यानी लगभग 30 लाख रुपये मिलेंगे। पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को अलग से 350,000 डॉलर यानी लगभग तीन करोड़ रुपये, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 1.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि अगर इस प्राइज मनी की तुलना आईपीएल से करें तो ऋषभ पंत, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की इस सीजन की सैलरी इतनी है कि टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की खिताब जीतने के बावजूद उनकी बराबरी नहीं कर पाएंगी।
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा तो श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने26.75 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा। वेंकटेश अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ खर्च किए तो विराट कोहली के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
Published on:
17 Feb 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
