
CSK vs PBKS Head to Head Record: आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। अब उसके लिए यहां से हर मुकाबला करो या मरो वाला है। एक मैच हारते ही वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अब सीएसके का अगला मैच बुधवार 30 अप्रैल को चेपॉक में पंजाब किंग्स से होगा। प्लेऑफ के लिहाज से पंजाब किंग्स के लिए भी ये मैच बेहद अहम है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झौंक देंगी। आइये इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर-
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 31 बार हुआ है। सीएसके ने इनमें से 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने 15 जीत हासिल की हैं। इस तरह अभी तक सीएसके को एक मैच की बढ़त हासिल है।
वहीं, सीएसके और और पंजाब किंग्स का चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो यहां दोनों की कुल 8 मैचों में भिड़ंत हुई है, जिसमें से मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने चार और पंजाब किंग्स ने भी चार मैच जीते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन सी टीम सफलता दर्ज करती है।
आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, दीपक हुडा, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल, आंद्रे सिद्दार्थ सी, नाथन एलिस और वंश बेदी।
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, मुशीर खान, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, विष्णु विनोद, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, मार्कस स्टोइनिस और जेवियर बार्टलेट।
Published on:
29 Apr 2025 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
