8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्‍नई में बरसेंगे चौके-छक्‍के या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें चेपॉक की पिच रिपोर्ट

CSK vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 का 49वां मैच 30 अप्रैल को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। ऐसे में इस मैच से पहले आपको चेपॉक की पिच रिपोर्ट बताते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 29, 2025

CSK vs PBKS Pitch Report: आईपीएल का 18वां सीजन अब बहुत ही रोमांचक हो चला है। अब सभी टीमों के लिए प्‍लेऑफ के लिहाज से हर मुकाबला बेहद महत्‍वपूर्ण है। यहां से अब एक भी हार किसी को बाहर तो किसी को प्‍लेऑफ के लिए मजबूत स्थिति में पहुंचा सकती है। 30 अप्रैल को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला भी कुछ इसी तरह का है। अगर सीएसके ये मैच हारती है तो आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और पंजाब किंग्‍स टॉप-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि चेपॉक की पिच पर इस बार बल्‍लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर फिरकी का जादू देखने को मिलेगा।

चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (चेपॉक) की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। यहां गेंद काफी रुककर आती है, इसलिए बल्लेबाजों को परेशानी होती है। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में कुछ बल्लेबाजों ने ये भी साबित किया है कि अगर यहां थोड़ा टिककर खेला जाए तो बड़े स्कोर तक भी पहुंचा जा सकता है। यहां दूसरी पारी में ओस के चलते गेंदबाजों को मुश्किल होती है। ऐसे में रन चेज आसान हो जाता है।

टॉस निभाएगा अहम भूमिका

चेपॉक में खेले गए पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और सीएसके की पारी को महज 154 रन पर समेट दिया था। इसके जवाब में एसआरएच ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया था, क्‍योंकि ओस के चलते गेंदबाजों को ग्रिप करने में काफी परेशानी हो रही थी। इस मैच में भी दूसरी पारी में ओस बड़ा फैक्‍टर साबित होगी। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : वैभव ने दुनिया को दिखा दिया कि बिहार… बेटे का शतक देख भावुक हुए पिता, बयान से जीता सभी का दिल

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्दार्थ सी और वंश बेदी।

पंजाब किंग्स स्क्वाड

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, मुशीर खान, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, विष्णु विनोद, पायला अविनाश, मार्कस स्टोइनिस और जेवियर बार्टलेट।