
Vaibhav Suryavanshi Father Reaction on Son Century: आईपीएल 2025 में रविवार 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। इसके साथ ही वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है। बिहार के लाल का शतक सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। बेटे का पहला आईपीएल शतक देख पिता संजीव सूर्यवंशी भी भावुक हो गए। उन्होंने बेटे की इस उपलब्धि के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ का विशेष आभार जताया है।
वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को दिल से धन्यवाद देते हैं। उन्होंने ही वैभव की प्रतिभा को पहचाना और उसे लगातार अवसर दिए। उनकी दूरदृष्टि और सपोर्ट के बगैर ये संभव नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि हम राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के भी आभारी हैं। उन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानते हुए राजस्थान की टीम में खेलने का मौका दिया।
वैभव ने दुनिया को दिखा दिया है कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभाएं छिपी हैं। बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। वैभव की इस उपलब्धि से सभी परिवारजन और पूरे बिहारवासी इस गर्वांवित हैं। वैभव के पिता ने सभी शुभचिंतकों से आशीर्वाद और सपोर्ट बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह ऐसे ही प्रदर्शन करता रहे।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में पहले शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। वह 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल ही नहीं, बल्कि किसी भी मान्यता प्राप्त मेंस टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी भी बने हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल ही हैं।
Published on:
29 Apr 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
