scriptचेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ के बीच है अनजाना संयोग, रिकार्ड्स कहते हैं एक अलग कहानी | Cheteshwar Pujara and Rahul Dravid: The uncanny coincidence | Patrika News

चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ के बीच है अनजाना संयोग, रिकार्ड्स कहते हैं एक अलग कहानी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2018 07:07:51 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

पुजारा ने जब से भारत के लिए खेलना शुरू किया है तबसे उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में यह कहा जाता है की वो पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से मिलती जुलती है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें द्रविड़ के बाद “दिवार” की संज्ञा दी गई है ।

Cheteshwar Pujara and Rahul Dravid: The uncanny coincidence

चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ के बीच है अनजाना संयोग, रिकार्ड्स कहते हैं एक अलग कहानी

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आई वही भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । इसके साथ ही पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं। पुजारा ने जब से भारत के लिए खेलना शुरू किया है तबसे उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में यह कहा जाता है की वो पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से मिलती जुलती है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें द्रविड़ के बाद “दिवार” की संज्ञा दी गई है । इसके साथ ही एक संजोग भी देखने को मिला है आइये नजर डालते हैं ।

पुजारा ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी के साथ पांच हजारी क्लब में अपना नाम दर्ज कराया। अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के 5028 रन हो गए हैं। 5000 रन बनाने के लिए उन्हें 108 इनिंग्स लगे आपको जानकर आश्चर्य होगा की द्रविड़ ने भी इतनी ही इनिंग्स में अपने 5000 रन पुरे किये थे । इसके साथ ही द्रविड़ और पुजारा ने 84 इनिंग्स में 4000 और 67 इनिंग्स में अपने 3000 रन पुरे किये हैं । यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है । आकड़ो को देखे तो ऐसा लगता है भारत को सच में एक और क्रिकेट की “दिवार” मिल गई है ।

अपने करियर के दौरान पुजारा ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं। 206 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है और उनके नाम 16 शतक और 19 अर्धशतक हैं। पांच बार वह शून्य पर आउट हुए हैं। मौजूदा टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली (6334) ने पुजारा से अधिक रन बनाए हैं। वैसे भारत के लिए टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है। तीन भारतीय-सचिन, राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) दस हजारी क्लब में शामिल हैं। सचिन के नाम टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है।

भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, पुजारा और कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और कपिल निखंज देव (5248) शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जिन 12 बल्लेबाजों ने भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ पांच का औसत 50 के पार है और पुजारा उनमें से एक हैं। पुजारा के अलावा सचिन (53.78), द्रविड़ (52.63), गावस्कर (51.12), कोहली (54.13) का औसत 50 के पार गया है। इसके साथ ही कोहली टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो