6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेतेश्वर पुजारा की आतिशी बल्लेबाज, एक ओवर में 22 रन जड़ते हुए लगाया तूफानी शतक

Royal London ODI Cup: चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में ससेक्स की कप्तानी करते हुए तूफानी शतक लगाया है। पुजारा ने 79 गेंदें खेलीं और 7 चौके और 2 सिक्स की मदद से 107 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी इस कप्तानी पारी के बावजूद ससेक्स मैच नहीं जीत पाई और वॉरविकशायर से मात्र 4 रन से हार गई।

2 min read
Google source verification
pujaa.png

Cheteshwar pujara ODI century: दायें हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपने टेस्ट क्रिकेट में लंबी लंबी पारी खेलते हुए तो देखा ही होगा। पुजारा अपनी लंबी और धीमी पारियों से विरोधी टीम के हौसले पस्त कर देते हैं। लेकिन क्या कभी उन्हें आतिशी बल्लेबाजी करते हुए देखा है? काउंटी टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक शतक और दोहरे शतक लगाने वाले पुजरा का बल्ला अब यहां वनडे कप टूर्नामेंट में भी जमकर बोल रहा है। पुजारा ने ससेक्स टीम के लिए खेलते हुए रॉयल लंदन वनडे कप में बेहतरीन शतक लगाया है।

चेतेश्वर पुजारा यहां भी ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान पुजारा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों पर शतक जड़ दिया। पुजारा ने अपनी पारी में 79 गेंदें खेलीं और 7 चौके और 2 सिक्स की मदद से 107 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.44 का रहा। उनकी इस कप्तानी पारी के बावजूद ससेक्स मैच नहीं जीत पाई और वॉरविकशायर से मात्र 4 रन से हार गई।

यह भी पढ़ें- 'हरी पिच देखते ही बिरियानी खाकर आते हैं', जानें किसके लिए रोहित शर्मा ने कही ये बात

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वारविकशायर की टीम ने सालामी बल्लेबाज रोब येट्स के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 310 रन लगाए। रोब ने 111 गेंदों पर 14 चौकों और 2 सिक्स की मदद से 114 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा वारविकशायर के कप्तान विल रोड्स ने 76 और माइकल बर्गेस ने 58 रन बनाए।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की शुरुआत ठीक ठाक रही। टीम का पहला विकेट 35 रन के स्कोर पर गिरा। सलामी बल्लेबाज हैरिसन वार्डमात्र 22 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। वहीं दूसरा विकेट टॉम क्लार्क के रूप में 112 रन पर गिरा। क्लार्क ने भी 30 रनों की पारी खेली। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने सलामी बल्लेबाज अली ओर्र के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। तभी अली ओर्र 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें- उर्वशी ने पंत दिया करारा जवाब, 'छोटू भैया' बुलाते हुए कहा - मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम..

इसके बाद ससेक्स के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और कप्तानी पारी खेलते हुए मुश्किल स्थिति में बेहतरीन शतक लगाया। पुजारा ने 45वें ओवर में नॉरवेल को एक ओवर में 22 रन ठोके। पुजारा ने ओवर की एक बॉल डॉट नहीं की और 4,2,4,2,6 और 4 रन की मदद से ओवर को बड़ा बनाया। लेकिन तभी 49वें ओवर ओलिवर हान्नोन-डेल्बी लेकर आए और उसकी पहली गेंद पर पुजरा बोल्ड हो गए। पुजारा के आउट होने के बाद टीम नहीं संभल पाई और ससेक्स को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग