7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus : रोहित शर्मा भी आए आगे, पीड़ितों के लिए 80 लाख रुपए की राशि दी

Rohit Sharma ने कहा कि हमें अपने देश को वापस पटरी पर लाना होगा। इसकी जिम्मेदारी हम सभी पर है। वह अपना योगदान दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma

Rohit Sharma

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में एक-एक कर कई भारतीय क्रिकेटर सामने आ चुके हैं। उसी कड़ी में अब सीमित ओवर के क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम जुड़ गया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बाद रोहित शर्मा ने भी कोरोना से रोकथाम के लिए सहायता राशि सरकार और विभिन्न संस्थाओं को दी है। रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए 80 लाख रुपए बतौर मदद देने का ऐलान किया है।

रोहित बोले- देश को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी हमारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को ट्वीट कर कोरोना वायरस के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए लिखा, 'हमें अपने देश को वापस पटरी पर लाना होगा। इसकी जिम्मेदारी हम सभी पर है।' इसके आगे उन्होंने लिखा, ' मैं अपना योगदान दे रहा हूं।'

जाफर ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल टीम, धोनी को दी कप्तानी, सचिन को नहीं मिली जगह

इन्हें दी सहायतार्थ राशि

रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड को 45 लाख रुपए की सहायता दी है तो वहीं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दिए हैं। इसके अलावा दो और संस्थाओं को रोहित ने पांच-पांच लाख रुपए की रकम दी है। ये संस्थाएं हैं वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स और फीडिंग इंडिया।

1100 से ज्यादा मामले भारत में आ चुके हैं सामने

बता दें कि कोरोना पीड़ितों के 1100 से ज्यादा मामले देश में आ चुके हैं। इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया की बात करें तो सात लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसके कारण 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन में मां बनीं कोच, इस तरह करा रही हैं बेटे को आईपीएल की तैयारी, देखें वीडियो

कीवी दौरे के बाद से बाहर हैं रोहित

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव था। इस कारण वह बीच में ही न्यूजीलैंड दौरा छोड़कर भारत आ गए थे। वह आईपीएल से मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण लग रहा है कि आईपीएल भी रद्द हो जाएगा।