29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट विश्व कप : विंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से खुश हैं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नगिडी हुए फिट अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में खेलेंगे चार मैचों में से तीन मैच हार चुकी है दक्षिण अफ्रीका

2 min read
Google source verification
Faf du Plessis

क्रिकेट विश्व कप : विंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से खुश हैं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान प्लेसिस

साउथेम्पटन :आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के ग्रुप चरण का एक अहम मैच विंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार को हुआ मैच महज 7.3 ओवर के बाद रद्द हो गया था। इससे दक्षिण अफ्रीका पर अब विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को लगता है कि यह अच्छा हुआ कि वह मैच रद्द हो गया। क्योंकि उनका मानना है कि ऐसी स्थिति में अगर कम ओवर का मैच होता तो कैरेबियाई टीम का पलड़ा भारी रहता।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने कई वेबसाइटों पर विश्व कप क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक

अंक तालिका में नवें स्थान पर है दक्षिण अफ्रीका

अब तक दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ शुरुआती तीन मैच हार चुकी है और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश के कारण यह मैच भी ड्रॉ हो जाने के कारण उसके खाते में चार मैचों में महज एक अंक हैं और वह अंक तालिका में नवें स्थान पर है। उस पर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। इसके बावजूद प्लेसिस ने मैच के परिणाम पर संतुष्टी जताई। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद अगर यह मैच होता तो वह टी-20 जैसा हो जाता और बारिश के पहले तक हम दो विकेट गंवा चुके थे। ऐसे में उनका पलड़ा काफी भारी हो गया था। बारिश रुकने तक काफी देर हो गई थी। इसलिए वे एक अंक से ही संतुष्ट हैं।

इसे भी पढ़ें : युवराज सिंह ने दो नहीं, चार बार भारत को दिलाया है विश्व कप, हर बार बने मैन ऑफ द सीरीज

कहा- अच्छा खेलने की जरूरत है

बता दें कि बारिश आने से पहले तक मैच में सिर्फ 7.3 ओवर का खेल हो पाया था और इतने में ही दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट गंवा दिए थे, जबकि टीम के खाते में महज 29 रन आए थे।
प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम को बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो एक-एक कर नतीजे भी सामने आने लगेंगे। इससे टीम को बाद के मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को बताया अपना उत्तराधिकारी

लुंगी नगिडी हुए फिट

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि उनके तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी फिट हो गए हैं और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ वह मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। इसकी जानकारी देते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान प्लेसिस ने कहा कि नगिडी फिट हैं और वह अगला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह मैच हमारे लिए अहम है। हमारी नजर ऐसे गेंदबाजी आक्रमण पर है, जो जितना संभव हो उतना मजबूत हो। अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में टीम को ठोस प्रदर्शन करना होगा और अपनी लय हासिल करनी होगी।

विश्व कप क्रिकेट की पल-पल की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें